रेलवे: सामान्य कोचों में 20 रुपए में मिलने वाला खाना ग्वालियर में नहीं मिलेगा

एनसीआर की सूची में ग्वालियर, झांसी का नाम नहीं, छह महीने में लागू होनी हैं व्यवस्था

Update: 2023-07-20 11:36 GMT

ग्वालियर,न.सं.। झांसी रेल मंडल के ग्वालियर समेत अन्य छोटे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने सामान्य कोचों के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए उनके लिए तीन रुपए में पीने का पानी और बीस रुपए में भोजन की व्यवस्था करने का फैसला किया था, साथ ही आईआरसीटीसी को इस व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी, आईआरसीटीसी को निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक स्टेशन के प्लेटफार्म पर जहां ट्रेन के सामान्य कोच रुकते हैं, वहां स्टॉल की व्यवस्था की जाए। लेकिन बुधवार को जारी सूची में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी, ग्वालियर जैसे स्टेशनों के नाम शामिल नहीं है। बताया जा रहा है कि अगले चरण में झांसी व महोबा स्टेशन को शामिल किया जा सकता है। ग्वालियर में आर-आर को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है।

बता दे कि ट्रेन के स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं। उन्हें चलती ट्रेन में खाना, चाय, पानी व नाश्ते की सुविधा मिलती है। लेकिन, ट्रेनों के सामान्य कोचों में यात्रा करने वाले यात्री इन सुविधाओं से वंचित रहते हैं। सामान्य कोचों में भीड़ और गर्मी के चलते यात्रियों को यात्रा में परेशानी होती है। पीने के पानी और खाने के लिए भी यात्रियों को धक्के खाने पड़ते हैं। सामान्य कोचों में प्रतिदिन सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं। इन यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अब सामान्य कोचों में भी यात्रियों को पीने के पानी और खाने की सुविधा देने का प्रावधान किया जा रहा है। इन स्टॉल पर 20 रुपए में यात्री को भोजन मिलेगा। इसमें 7 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के बॉक्स में बंद मिलेगा।

इसके अलावा 50 रुपए में स्थानीय व्यंजन, वस्तुओं, स्वाद का नाश्ता, कॉम्बो भोजन (वजन-350 ग्राम) कैसरोल में मिलेगा। तीन रुपए में पैकेज्ड पानी का सीलबंद गिलास मिलेगा। छह माह के अंदर इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। यह पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही स्टेशन पर किफायती दरों में लोगों को भोजन मिलेगा। लेकिन फिलहाल ग्वालियर में इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।




Tags:    

Similar News