ग्वालियर में चार अपराधी जिला बदर, 20 को थाने में देनी होगी हाजिरी
जिलाधीश ने जारी किए आदेश, एक के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई
ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वारा आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधीश रुचिका चौहान ने 4 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। साथ ही 20 लोगों को संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति को बाउण्ड ओवर किया गया है। जिला बदर किए गए अपराधी को जिले से बाहर जाने के बाद हर माह अपने निवास स्थान की सूचना रजिस्टर्ड डाक से संबंधित पुलिस थाने को अनिवार्य रूप से देनी होगी। इसी तरह सदाचार बरतने के आदेश जिन अपराधियों को दिए गए हैं उन्हें निर्धारित तारीख को संबंधित पुलिस थाने में अपनी हाजिरी देना होगी। जिलाधीश द्वारा जिन अपराधियों को जिला बदर किया है, उसमें विक्की पुत्र अनिल वाल्मीक निवासी वार्ड क्र.-4 आंतरी, सुमित उर्फ लड्डू पुत्र अनिल वाल्मीक निवासी खटीक मोहल्ला मुरार, सतीश उर्फ संतोष नरवरिया निवासी घोसीपुरा एवं अमन यादव पुत्र धीरज यादव निवासी बड़ागांव को
तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। इसके अलावा राजबहादुर पुत्र ओमप्रकाश जाटव ग्राम पैरा के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।
इन्हें देनी होगी थाने में हाजिरी
हेमंत बरैया पुत्र स्व- राजेन्द्र प्रसाद आर्यनगर मुरार, अंकित शर्मा पुत्र रमेश शर्मा, शिवनाथ उर्फ विश्शो पुत्र सुभाषचन्द्र हलदार, धर्मेन्द्र चौहान पुत्र राजबहादुर चौहान निवासी गिरवाई, गोपाल कुशवाह पुत्र किशनलाल निवासी गिरवाई, श्याम उर्फ छोटू राजावत पुत्र विनोद राजावत गिरवाई, अजीत वाल्मीक पुत्र आनंद वाल्मीक गिरवाई, राजेश यादव पुत्र जण्डेल यादव निवासी बड़ागांव मुरार, कालू उर्फ लाखन पुत्र नारायण पाल निवासी घोसीपुरा, अमन यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बड़ागांव, संजय यादव पुत्र महेश यादव निवासी बड़ागांव, दौलत यादव पुत्र रामनरेश यादव घासमंडी, गुरूपाल सिंह पुत्र दीप सिंह चीनौर, सतीश उर्फ कानपुरिया पुत्र छोटे सिंह निवासी घासमंडी, पिंकी उर्फ रामभजन चौहान पुत्र वृन्दावन चौहान निवासी काशीपुरा, अंशुल सेंगर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी हजीरा, आनंद शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा निवासी हस्तिनापुर, पुष्पेन्द्र पुत्र विक्रम यादव निवासी गंगामालनपुर, मुकेश जाट पुत्र वीरेन्द्र जाट निवासी चपरौली एवं संजय बाथम पुत्र चोखेलाल निवासी घासमंडी शामिल हैं।
नुक्कड़ नाटक व रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
कृषक मतदाता एवं पहली बार मतदान करने जा रहे नए मतदाताओं की मौजूदगी में घाटीगांव में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वीप के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक व मतदान पर केन्द्रित गीतों के माध्यम से लोगों को सात मई के दिन अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। साथ ही रैली निकालकर व मानव श्रृंखला बनाकर घाटीगांव में निवासरत मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया।