ग्वालियर में आज से रेलवे पुल के लिए गार्डर होगा लांच, तीन दिन डेढ़ घंटे का रहेगा मेगा ब्लॉक

बिरला नगर से चलेगी इटावा-ग्वालियर एक्सप्रेस

Update: 2024-04-05 01:15 GMT
फाइल फोटो 

ग्वालियर।   ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य के चलते फुट ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लॉच किया जाना है। किजसके चलते 5 से 7 अप्रैल तक रेलवे ने ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिया है। यह ब्लॉक 5 अप्रैल से तीन दिन तक दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक रहेगा। ब्लॉक के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को देरी से चलाने वका निर्ण लिया है। गाड़ी संख्या 01888/01889 इटावा-ग्वालियर-भिंड को ग्वालियर से बिरलानगर के बीच रद्द कर दिया है। यह गाड़ी बिरलानगर से संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 16031 मद्रास-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस 5 अप्रैल को 50 मिनट, गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस, 5,6,7 अप्रैल को मंडल में 30 से 55 मिनट, गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस, 5 से 7 को 50 से 60 मिनट, गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस,5 से 7 अप्रैल तक 50 से 60 मिनट, गाड़ी संख्या 12687 मदुरई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 5 अप्रैल को 45 मिनट, गाड़ी संख्या 12279 झांसी-निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस7 अप्रैल तक 20 से 45 मिनट, गाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस 7 अप्रैल 50 मिनट की देरी से चलेंगी।

यात्रियों को मिलेगी फंफर्म सीटें, कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

आगामी ग्रीष्म कालीन अवकाश को देखते हुए रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडऩे का निर्णय लिया है। गाड़ी सं 11107/11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से 29 जून तक तथा बनारस से 6 अप्रैल से 30 जून तक 02 अतिरिक्त थर्ड एसी, गाडी सं 12176/12175 चम्बल एक्सप्रेस में6 अप्रैल से 29 जून तक तथा हावड़ा से 7 अप्रैल से 30 जून तक 1 अतिरिक्त थर्ड एसी, 11123/11124 छपरा एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तथा बरौनी से 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 1 अतिरिक्त सामान्य कोच जोडा जाएगा।  

Tags:    

Similar News