ग्वालियर में निरीक्षण में मिले गंदगी के ढेर, मौके पर जेसीबी मंगाकर कराई सफाई
निगमायुक्त ने किया दीनदयाल व शताब्दीपुुरम का निरीक्षण
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शनिवार को शहर के दीनदयाल नगर और शताब्दीपुरम क्षेत्र का निरीक्षण किया। दीनदयाल नगर में जहां पेयजल आपूर्ति की शिकायतें मिल रही थीं, तो वहीं शताब्दीपुरम में साफ-सफाई व्यवस्था न होने की शिकायतें थीं। निगमायुक्त ने जब शताब्दीपुरम का निरीक्षण किया, तो पता चला कि वहां सफाई व्यवस्था के लिए बीटें ही बनाई नहीं गई थीं। ऐसे में वहां सफाई ही नहीं हो रही थी। इस पर निगमायुक्त ने नाराजगी जताई और तत्काल एक जेसीबी मशीन और डंपर विशेष रूप से सफाई के लिए लगाई। इसके अलावा सप्ताह में दो बार दलेल लगाकर क्षेत्र में सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने लोगों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता और मतदान के लिए भी प्रेरित किया। दीनदयाल नगर में नियमित रूप से पानी की सप्लाई में आ रही परेशानी को हल करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इसके बाद निगम आयुक्त ने मुरार सदर बाजार, बारादरी आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजीव गुप्ता, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने विनय नगर, बहोड़ापुर, सागरताल और ग्वालियर दुर्ग पर भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।