ग्वालियर में ट्रक ने नैनों में मारी टक्कर, पिकअप से भिड़ी, आधा दर्जन घायल

जन्मदिन मनाकर रहे लौट रहे लोग कार में फंसे, मुश्किल से निकाला बाहर

Update: 2024-04-12 01:15 GMT

ग्वालियर। जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे लोगों की जान उस समय संकट में फंस गई जब ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से कार आगे जा रहे वाहन से टकराकर दो वाहनों के बीच में फंस गई। भारी वाहनों के बीच में फंसने से कार में सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दो की हालत चिंताजनक बताई गई है। पुलिस ने सडक़ दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

थाटीपुर बजरिया निवासी बाबूलाल कन्नौजिया बीते कल दतिया जन्मदिन मनाने के लिए नैनो कार से गए थे। बताया गया है कि बाबूलाल का परिवार देर रात कार से वापस ग्वालियर लौट रहा था। ढाई बजे के करीब कार सिरोल थाना क्षेत्र स्थित अड़ुपुरा तिराहे के पास पहुंची ही थी तभी आगे पिकअप वाहन ने कार सामने से टकरा गई। चालक कार को हटा ही रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 5888 चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही कार दो वाहनों के बीच में फंसकर चकनाचूर हो गई। कार मेंं सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की नजर कार में फंसे लोगों पर पड़ी तो वह रुक गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने में जुट गई। कार के दरवाजे लॉक हो जाने और उसमें बैठे लोग फंस जाने पर उनको निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। कार में सवार बाबूलाल, उनकी पत्नी श्यामलता, बेटे राजीव, राजीव की पत्नी संगीता बेटी मोनिका के अलावा भावना श्रेयांस घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सडक़ दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

कटर से काटने पड़े कार के दरवाजे

जब कार के दरवाजे खोलने में पुलिस और राहगीर सफल नहीं हो सके तो कटर मंगवाया गया। कटर से कार के दरवाजों को काटने के बाद उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान घायल डेढ़ घंटे तक ही कार में फंसे रहे और उनको हिलने डुलने का भी मौका नहीं मिल रहा था। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को सुरक्षित निकाला गया। देर हो जाने पर घायलों की हालत बिगड़ सकती थी।

इनका कहना है

ट्रक ने नैनो कार को टक्कर मार दी थी जिसमें एक परिवार घायल हो गया है। कार दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

आलोक सिंह भदौरिया

सिरोल थाना प्रभारी

Tags:    

Similar News