ग्वालियर। ग्वालियर जिले में में भू-माफियाओं किस कदर सक्रिय हैं इसका ताजा मामला सामने आया जिसमें थाना पनिहार क्षेत्र के ग्राम सालूपुरा की सर्वे क्रमांक 554 की 0.15 7 हेक्टेयर शासकीय सडक़ को दबंग भूमाफिया ने बदलकर उसका रास्ता अपने खेत से निकाल लिया है। ऐसा अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए किया गया है। इस समूचे मामले की शिकायत गुरुवार को एसडीएम विनोद सिंह से की गई है।पड़ोस के किसान केशव लंबरदार सहित जितेंद्र,महेंद्र सिंह, बलराम, रामजीलाल, कैलाश व अन्य किसानों ने एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि रामहित गुर्जर, मोहर गुर्जर, पप्पू गुर्जर पुत्र स्व भोगीराम गुर्जर ने सालूपुरा सर्वे क्रमांक 554 के स्वयं के खेत से नया रास्ता बना डाला है।यह कारनामा कर उन्होंने शासकीय रास्ते को जोतकर अपने खेत में मिला लिया है।ताकि उनके खेतों की कीमत बढ़ सके। इससे ग्राम के अन्य किसान बेहद परेशान हैं, इसके पीछे यह सोच भी है कि वे अपने खेतों की जमीन पर ना पहुंच सकें। जिससे औने-पौने दाम पर उन्हें ही अपनी जमीन बेच दें। इतना ही नहीं आगे के शासकीय रास्ते को खेत में मिलाने की भी योजना है क्योंकि वहां भू-माफियाओं के रिश्तेदारों के खेत भी हैं। जो इस अवैध सडक़ निर्माण व गरीब किसानों का रास्ता रोककर उन्हें सहयोग दे रहे हैं। श्री लंबरदार ने बताया उक्त शासकीय रास्ते से लगी हुई गरीब किसानों के खेत पर किसान जाने से वंचित हो रहे हैं और दबंगों की गुंडागर्दी से भयभीत होकर अपने खेतों का रास्ता बंद होने से भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा-लगा कर थक गए हैं। लेकिन दबंगों के सामने कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
इनका कहना है।-
शासन-प्रशासन तुरंत अवैध सडक़ निर्माण बंद करवा कर पुन: पुरानी शासकीय सडक़ निर्माण करवा कर चालू करवाए। जिससे हम किसान शासकीय रास्ते से लगे अपने खेतों पर खेती कर अपना पेट पाल सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई करें।
केशव लंबरदार
किसान
कराएँगे कार्रवाई-
आपने जो जानकारी दी है, उसकी जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विनोद सिंह
एसडीएम झांसी रोड