ग्वालियर कलेक्टर ने ली बैठक, “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर कलेक्टर ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर | केवल शासकीय काम समझकर नहीं अपितु देशभक्ति के भाव के साथ “मेरी माटी – मेरा देश” और हर-घर तिरंगा अभियान को मूर्तरूप दें। प्रयास ऐसे हों कि इस अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए। ज्ञात हो आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर सम्पूर्ण देश के साथ ग्वालियर जिले में भी 9 से 30 अगस्त तक “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान के तहत देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न गतिविधियाँ और रचनात्मक कार्य होंगे।
सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीखो-कमाओ योजना, स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, सीएम हैल्पलाइन, खाद वितरण व्यवस्था सहित सरकार की प्राथमिकता वाले अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर टी एन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व एसडीएम मौजूद थे।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा अभियान चलेगा। इस अभियान के लिये शासकीय सेवक अपने घरों में भी निर्धारित मापदण्डों के अनुसार तिरंगा (राष्ट्रध्वज) तैयार करा सकते हैं। उन्होंने कहा शासकीय सेवक न केवल अपने घर व कार्यालय में तिरंगा फहराएँ बल्कि अपने घर के आगे-पीछे और अगल-बगल के घरों में भी ध्वज संहिता का पालन करते हुए राष्ट्रध्वज फहराने के लिये लोगों को प्रेरित करें।
अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अधिकारी द्वय ने कहा अभियान के दौरान वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण अंचल में अमृत सरोवरों के किनारे प्रमुखता के साथ ग्रामीणों की भागीदारी से हर ग्राम में 75 – 75 पौधे रोपे जाएँ। साथ ही हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ भी इस दौरान दिलाई जाए। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे के साथ आम जन द्वारा सेल्फी लेकर वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड कराएँ। स्वाधीनता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराना, सामूहिक ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगीत का आयोजन होगा।
शासकीय सेवकों के लिये लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की पहल पर सोमवार को जिला पंचायत परिसर में शासकीय सेवकों के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। अंतरविभागीय समन्वय बैठक में भाग लेने आए विभिन्न अधिकारियों ने इस शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि वे काम के साथ-साथ अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसी उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया।
जिले से 6 कलश देश की राजधानी जायेंगे-
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान के दौरान हर ग्राम पंचायत में कलश यात्राएँ निकलेंगीं। गाँव की पवित्र माटी के ये कलश संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर पहुँचेंगे और हर विकासखंड से एक – एक कलश तैयार होगा। इस प्रकार जिले के ग्रामीण अंचल से 4 कलश और नगरीय निकायों का एक संयुक्त कलश डबरा से व एक कलश ग्वालियर नगर निगम से तैयार होगा। इस तरह कुल 6 कलश तैयार कर देश की राजधानी नईदिल्ली भेजे जायेंगे।
किसान खाद के लिये परेशान हुए तो संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि जिले में रासायनिक खादों की पर्याप्त उपलब्धता है। इसलिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किसानों को खाद मिलने में कोई दिक्कत न हो। यदि किसानों को खाद के लिये भटकना पड़ा तो सहकारिता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए कि खाद वितरण से जुड़े विभागों के अधिकारियों का वेतन तभी निकालें, जब किसानों को सुविधाजनक तरीके से खाद मिल जाए।