ग्वालियर में पुलिस ने पिछले कई सालों से चुनौती बने 202 बदमाशों को दबोचा, 311 से पूछा हालचाल

मैदान में उतरे पुलिस अधीक्षक सहित सभी एएसपी, सीएसपी

Update: 2024-04-01 23:30 GMT

ग्वालियर।  शहर में अवैध, अवैध मादक पदार्थ, रंगदारी व फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए रविवार-सोमवार दरमियानी रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की है। आठ घंटे पुलिस सडक़ों पर रही और इस दौरान खुद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मैदान में आकर मोर्चा संभाला है। यही कारण है कि रात में पुलिस ने 202 बदमाशों को उनके ठिकानों पर पहुंचकर नींद से जगाया और हवालात पहुंचाया है।

यह वो बदमाश हैं जो लंबे समय से किसी ने किसी मामले में फरार थे। कई वारंट के बाद भी हाजिर नहीं हो रहा था। इसके साथ ही 311 बदमाशों को उनके घर पहुंचकर चेक किया है। उनसे उनके हाल चाल पूछे हैं कि वह क्या कर रहे हैं। कैसे जीवन यापन कर रहे हैं। बीती रात चले कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने करीब एक दर्जन के लगभग अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस धर्मवीर सिंह ने बताया कि रात को पुलिस ने दो सौ दो उन बदमाशों को उनके घरों से दबोचा है, जो पुलिस के लिए पिछले कई सालों से चुनौती बने हुए थे। आधी रात को जब पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी तो वह बिस्तरों पर सोते मिले। पकड़े गए सभी बदमाशों को हवालात पहुंचा दिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अब जिले में अवैध हथियार नहीं चलेगा। इसके लिए जीरो टोलरेंस पर काम किया जा रहा है। यदि किसी से हथियार बरामद होता है, तो उसके साथ ही हथियार उपलब्ध कराने वाले और बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही जो पकड़े जाएंगे, उनके मोबाइल का डेटा भी चेक किया जाएगा। जिससे कड़ाई से इसकी जड़ तक पहुंचकर इसे खत्म की जा सके। इसमें शामिल बदमाश चाहे शहर में हों या फिर दूसरे जिलों में पुलिस उन्हें नहीं छोड़ेगी।

पुलिस अधीक्षक सडक़ पर आए तो हर वाहनों की होने लगी चैकिंग

पुलिस ने रविवार-सोमवार दरमियानी रात यह अभियान शुरू किया था और जैसे ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सडक़ों पर आकर निगरानी शुरू की तो अधिकारी से लेकर जवान तक बिजली की गति से अपने काम में जुट गए। इस दौरान सडक़ से गुजरने वाले हर वाहन को चेक किया गया और जो भी बाहर मिला उससे कड़ाई से पूछताछ की। जिसने बाहर घूमने का वैध कारण नहीं बताया, उसे थाने पहुंचा दिया और सुबह ही इन्हें थाने से परिजन के आने पर छोड़ा गया।

रात भर चली कॉम्बिंग गश्त

पहली बार कॉम्बिंग गश्त दो घंटे के स्थान पर रात भर चली और थाना प्रभारी और उनकी टीम सुबह छह बजे तक कार्रवाई में लगी रही। कार्रवाई के शुरू होते ही सडक़ों पर सन्नाटा पसर गया और जहां पर नजर जा रही थी वहां पर सिर्फ पुलिस जवान और अधिकारी नजर आ रहे थे।पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान करीब आधा सैकड़ा शराब तस्करों के साथ ही करीब एक दर्जन के करीब सटोरिए दबोचे हैं। जिनसे पुलिस की टीम पूछताछ में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News