ग्वालियर :शहर में कोरोना संदिग्ध मरीजों की होगी मॉनिटरिंग, स्मार्ट सिटी सीईओ ने डॉक्टर्स को दिए निर्देश

Update: 2020-05-09 13:44 GMT

ग्वालियर। शहर में बढ़ कोरोना संक्रमितों के बीच प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए व्यापक व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। शहर को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए ग्वालियर स्मार्टसिटी ने सर्वेलेंस ऑफ़ इनफ़्लुएंज़ा लाइक इलनेस तथा सीवियर अक्यूट रेसपीरेटरी इलनेस सिस्टम विकसित किया है। इस सिस्टम के माध्यम से शहर में संदिग्ध कोरोना मरीज़ों के अलावा सर्दी, खांसी, बुख़ार तथा श्वास रोग आदि के लक्षण वाले मरीज़ों की मॉनिटरिंग एवं उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नज़र रखी जा सकेगी।

स्मार्ट सीईओ जयति सिंह बताया की यह सिस्टम प्राइवेट हॉस्पिटल्स एवं प्राइवेट प्रैक्टिशनर के पास आने वाले मरीज़ों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया की इन डॉक्टर्स को र्दी, खांसी, बुख़ार तथा श्वास रोग आदि के मरीजों की जानकारी ऑनलाइन फीड करनी होगी। इस सिस्टम की एक प्रक्रिया है।  जिसके लिए डॉक्टर्स एवं अस्पताल प्रबंधन को https://corona.gwaliorsmartcity.org लिंक पर जाकर स्वयं को रजिस्टर करना होगा। इस पेज पर "हेल्थ ओफ़िशियल" सेक्शन में अस्पताल का नाम, चिकित्सक का नाम, मोबाइल नम्बर, मोबाइल नम्बर, वार्ड, ज़ोन आदि डीटेल भरकर रजिस्टर किया जा सकता है।

इस प्रक्रिया के लिए डॉक्टर्स को एक वनटाइम की दी जाएगी जिसे सेव कर डॉक्टर्स को अपने पास रखना होगा। इस की मदद से वह मरीज़ का विवरण सिस्टम में फ़ीड कर सकेंगे।  यह डाटा कमांड कंट्रोल सेंटर पर रियल टाइम मॉनिटर किया जायेगा। सीईओ सिंह ने बताया की इस सिस्टम से कोरोना संक्रमण मरीज़ों को पहचानने के साथ साथ कोरोना के प्रारम्भिक लक्षणों की भी पहचान की जा सकेगी। और शहर में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को गति मिल सकेगी।





Tags:    

Similar News