ग्वालियर की IPS अनु बेनीवाल एक बार फिर चर्चा आई, अब वकील को समझाया कानून

ग्वालियर में पदस्थ आईपीएस अनु बेनीवाल पर हाईकोर्ट के वकील कपिल शर्मा ने अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया है।

Update: 2024-04-10 06:32 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर में पदस्थ प्रशिक्षु आईआईएस अनु बेनीवाल एक बार फिर चर्चा में है। एक वकील ने महिला अधिकारी पर अभद्रता करने, हत्या की धमकी देने और मारपीट का आरोप लगाया है। वकील ने इस मामले की शिकायत पुलिस  अधीक्षक से की है। आईपीएस बेनीवाल ने ऐसे सभी आरोपों को सिरे से खरिज कर दिया है, उन्होंने कहा कि वकील को इतना पता होना चाहिए कि थाने  सीसीटीवी कैमरे लगे है।  हर घटना का रिकॉर्ड रहता है।  जिसकी फुटेज एसपी ग्वालियर को सौंप दी है , 

जानकारी ये पूरा मामला बिजौली थाने का है।  यहां पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल के खिलाफ हाईकोर्ट के वकील कपिल शर्मा ने ग्वालियर एसपी से शिकायत की है। उनका कहना है की वे बिजौली थाने में बंद अपने एक क्लाइंट से मिलने पहुंचे  थे। उस दौरान वहां पदस्थ थाना प्रभारी आईपीएस अनु बेनीवाल ने उन्हें उनके क्लाइंट से मिलने नहीं दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।  वकील का कहना है कि अपने क्लाइंट से मिलना मेरा अधिकार है। 

एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण - 

वकील कपिल शर्मा ने ग्वालियर एसपी से महिला अधिकारी की लिखित शिकायत की है। जिसके बाद एसपी धर्मवीर यादव ने अनु बेनीवाल से  मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। महिला आईपीएस ने भी इस मामले की पूरी जानकारी एवं सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड ग्वालियर एसपी को सौंप सिया है।

वकील का क्लाइंट अवैध शराब की तस्करी का आरोपी - 

महिला आईपीएस का कहना है कि वकील कपिल शर्मा अपने जिस क्लाइंट से मिलने आए थे।  उसे पुलिस ने  54 लीटर शराब के साथ पकड़ा  था। उसने अपना अपराध कुबूल किया है। एडवोकेट उसकी पैरवी करने पहुंचे थे। जब आरोपी से पूछा कि वह उनको जानता है तो उसने मना कर दिया था। इसके बाद भी उनको 10 मिनट तक आरोपी से मिलने दिया गया। वकील साहब के साथ न तो थाने में मारपीट हुई है न ही कोई अभद्रता की गई है। जब आरोपी नहीं मिलना चाह रहा था तो तब जरूर रोका गया था। इस पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की है। पर वकील साहब को यह नहीं पता कि थाना में सीसीटीवी कैमरे  लगे हैं। उसकी फुटेज मैंने अपने सीनियर ऑफिसर को भेज दी है। उसमें हर चीज साफ नजर आ रही है।

Tags:    

Similar News