ग्वालियर का नया टर्मिनल 23 सितंबर तक हो जाएगा तैयार, प्रधानमंत्री कर सकते है उद्घाटन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की निगरानी में ग्वालियर का नया टर्मिनल प्रोजेक्ट 23 सितम्बर तक तैयार हो जायेगा |
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। अब इसी प्राथमिकता के साथ नए टर्मिनल पर विशेषज्ञों व इंजीनियर्स की टीम काम कर रही है। दो माह बाद सितंबर में इसे तैयार कर लिया जाएगा। बताया गया है कि 23 सितम्बर तक नया टर्मिनल हैंड ओवर कर दिया जाएगा। सूत्रोंकी मानें तो 24 या 25 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विमानतल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करवा सकते है। इस पूरे प्रोजेक्ट की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसकी निगरानी भी कर रही है।
यहां बता दें, यह प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जहां 1500 यात्री क्षमता के साथ कार्गो भी तैयार किया जा रहा है। मौजूदा स्थिति में ग्वालियर की हवाई यात्री क्षमता 150 है। हाल ही में अभी जम्मू और कोलकाता की हवाई सेवाओं को दोबारा शुरू किया गया है। भोपाल और दिल्ली के बीच मजबूत रेल नेटवर्क के बाद अब ग्वालियर शहर उड़ानों को लेकर नए आयाम तय करेगा। अभी तक अधिकतम नौ फ्लाइटों की संचालन क्षमता वाला ग्वालियर सुबह से रात तक फ्लाइटों के लिए तैयार हो जाएगा। माल वाहन विमानों का आवागमन भी तेजी से होगा। नया टर्मिनल तैयार होने से इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटन का क्षेत्र और विकसित होगा।
अभी 30 एकड़ में सिविल इंक्लेव-
मौजूदा एयरपोर्ट का सिविल इंक्लेव 30 एकड़ भूमि पर सीमित आधारभूत अवसरंचना में काम कर रहा है। 3500 वर्ग मीटर का वर्तमान टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय में 200 यात्रियों को संभाल सकता है। रनवे ए-320 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है और एप्रन एक ए-320 और दो क्यू-400 व एटीआर-72 प्रकार के विमानों को समायोजित कर सकता है।
बारिश के कारण यात्रियों की संख्या हुई कम-
हाल ही में जम्मू और कोलकाता दो शहरों के लिए हवाई सेवा दोबारा शुरू की गई है। कुछ दिनों तक इन शहरों के पर्याप्त यात्री मिल रहे थे, लेकिन वर्तमान में देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए है, ऐसे में यात्रियों की संख्या भी कम हुई है।
सिक्स लेन एप्रोच रोड-
- भिंड रोड से एयरपोर्ट रोड- 400 मीटर
- एएआइ कितना विकसित करेगी- दो एकड़ में
- राज्य सरकार विकसित करेगी- दो एकड़ में
नया टर्मिनल- यह है स्थिति-
- प्रोजेक्ट की लागत-500 करोड़
- कितने क्षेत्र में बन रहा-20 हजार वर्ग मीटर
- कितने चरण- दो चरण
- वर्तमान यात्री क्षमता- 150
- नया तैयार होने के बाद क्षमता- 1500
- कितनी कारों की पार्किंग बनेगी- 700
इनका कहना है -
नए टर्मिनल को लेकर तेजी से काम चल रहा है, हमें यही बताया है कि सितम्बर तक टर्मिनल का काम पूरा कर लिया जाएगा।
संदीप अग्रवाल
विमानतल निदेशक