ग्वालियर, न.सं.। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर के अरविंद सिंह ने शुक्रवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर एवं शिवपुरी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, एडीपीसी एवं समस्त प्राचार्य की ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के बारे में समीक्षा की गई। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया कि आपके जिले में जो छात्र प्रदेश की मेरिट सूची में आए हैं उनका सम्मान जिलाधीश द्वारा करवाया जाएगा। इस संबंध में आप शीघ्र ही प्रतिवेदन बनाकर भेजें।
श्री सिंह ने अधिकांश अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों के ईकेवाईसी नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 3 दिवस के अंदर सभी अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों के ईकेवाईसी किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही ऑडिट कंडिकाओ का निराकरण भी एक सप्ताह में किया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी काफी लंबित है उनका निराकरण तत्काल किया जाए। बैठक का सफल संचालन एडीपीसी अशोक दीक्षित द्वारा किया गया।