बदला ट्रेन का प्लेटफॉर्म, जान जोखिम में डालकर पटरियों पर दौड़े यात्री

Update: 2018-08-11 07:02 GMT

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर वैसे तो रोज ही भीड़ रहती है लेकिन आज शनिचरी अमावस्या होने के कारण हजारों की संख्या में यात्री पहुँच रहे हैं। शनिचरा मंदिर पर दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों से प्लेटफॉर्म खचाखच भरे हुए हैं। । इसके अलावा शनिवार को ही माँ पीताम्बरा के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी स्टेशन पहुँच रही है। लेकिन रेलवे ने इन यात्रियों के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किये। उलटा रेलवे ने सुबह यात्रियों के लिए अचानक ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलकर मुसीबत और खड़ी कर दी। हुआ यूँ कि सुबह 9 बजे के करीब मुरैना की तरफ से आने वाली आगरा झाँसी 51832 पैसेंजर की लाइन हो चुकी थी यात्री इसका इन्तजार प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कर रहे थे, लेकिन अचानक से गाडी का प्लेटफॉर्म बदलने की उद्घोषणा हो गई और बताया गया कि पैसेंजर का प्लेटफॉर्म बदलकर 1 नंबर की जगह 3 नंबर कर दिया गया है। इतना सुनते ही पीताम्बरा जाने वाले यात्रियों ने 1 नंबर से 3 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ दौड़ लगा दी। ट्रेन में जगह जुगाड़ने की जल्दी में बहुत से यात्री पटरियों पर ही कूद गए। और बेख़ौफ़ होकर वे पटरी पार कर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर चढ़ गए। इन यात्रियों ने ना तो अपनी जान की परवाह की और ना ही इन्हें इस बात से कोई फर्क पड़ा कि वे रेलवे का कानून तोड़ रहे है जिसके लिए इन्हें सजा भी हो सकती है। ऐस नहीं है कि स्टेशन पर आरपीएफ या जीआरपी के जवान मौजूद नहीं थे लेकिन वे भी सबकुछ चुपचाप देखते रहे। 

Similar News