ग्वालियर में बैंक से 35 लाख के गहने गायब, पुलिस ने की जांच शुरू

बैंक लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने के गहने संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है|

Update: 2023-07-28 10:39 GMT

ग्वालियर, न.सं.। बैंक लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने के गहने संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। गहने निकालने बैंक गई महिला के उस समय होश उड़ गए जब घर आकर देखा तो उनको गहने कम नजर आए। बैंक में जाकर गहनों की जांच की तो लॉकर में भी गहने नहीं थे। पीडि़ता का कहना है कि लॉकर से गहने निकाले थे लेकिन वह वहीं पर ही भूलवश छोडक़र आ गई थीं। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। कम्पू चना कोठार निवासी सुनीता पत्नी अभय कुमार जैन 60 वर्ष का नागरिक सहकारी बैंक नया बाजार में खाता है और लॉकर भी है। वह 18 जुलाई को बैंक में एफडी जमा करने गई थीं। 19 जुलाई को फिर गई और लॉकर में अपने गहने चेक किए। बताया गया है कि वृद्धा सुनीता जैन ने लॉकर से पांच सोने की चेन और पांच पेंडल जिनका वजन छह सौ ग्राम कीमत 35 लाख रुपए भी निकाल थे और वह जल्दबाजी में उनको लॉकर में रखना भूल गई और अपने घर चली गईं। उनको घर जाने पर ध्यान आया कि उनके गहने कम हैं वह पुन: घबराई हुई बैंक पहुंची और अपने गहने देखे तो न तो लॉकर में थे और न ही बाहर रखे थे। जब बैंक प्रबंधन से भी गहनों के बारे में पूछा तो कोई सही जबाव नहीं दिया। इस संबंध में कम्पू थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि सुनीता जैन अपने गहने लॉकर के बाहर रखे छोड़ गई थीं। कर्मचारी और स्टाफ से पूछ लिया लेकिन किसी ने भी गहनों की होने की मना कर दी है। लाखों रुपए के गहने बैंक के अंदर से किसने चोरी कर लिए कोई बताने को तैयार नहीं है जिस स्थान से गहने चोरी होना बताया जा रहा है वहां पर सामान्य व्यक्ति नहीं जाता है जिसका लॉकर होता है वह या फिर बैंक कर्मचारी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सीसीटीवी से तलाश का प्रयास-

बैंक परिसर और अंदर सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर लाखों रुपए के गहने बैंक के अंदर से किसने उठाए हैं। फुटेज आने पर ही चोरी का राजफाश हो सकता है। 

Tags:    

Similar News