ग्वालियर। पंजाबी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की निदेशक नीरूसिंह ज्ञानी को भारत सरकार ने मजगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल ) में निदेशक मनोनीत किया गया है । वही उन्होंने अपने मनोनयन के लिए देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का आभार माना है।उल्लेखनीय है, एमडीएल कंपनी भारत सरकार सुरक्षा मंत्रालय का सार्वजनिक उपक्रम है जो समुद्री जहाज और पनडुब्बी का निर्माण करता है ।
नीरू सिंह ज्ञानी ने मुंबई स्थित एमडीएल कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया तथा बैठक में प्रथम निदेशक के रूप में हिस्सा लिया । इस अवसर पर सेवानिवृत्त कमांडर IN, निदेशक एमडीएल जसबीर सिंह ने एमडीएल की विस्तृत जानकारी दी तथा एमडील का भ्रमण करवाया ।आप (एम डी एल )द्वारा आयोजित निदेशक मंडलों की बैठकों में समय समय पर भाग लेंगी ।उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए रहेगा ।एमडीएल में भारत सरकार ने तीन निदेशक मनोनीत किये गए हैं। इनमें श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी ग्वालियर, हैदराबाद मल्लिकार्जुन राव और गुजरात के संभू प्रसाद तुंडिया को भी नियुक्त किया गया है ।
देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प "मेक इन इंडिया" के तहत हमारा देश आत्मनिर्भर भारत की ओर तीव्र गति से अग्रसर है ।भारत में एमडीएल का राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास में अहम योगदान है ।नीरूसिंह ज्ञानी के ग्वालियर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्होंने ग्वालियर स्थित दाता बंदी छोड़ के दर्शन कर गुरुजी से आशीर्वाद लिया ।