ग्वालियर : बाड़े पर जनसैलाब देखकर बोले संभागायुक्त - कलेक्टर साहब ये क्या है, हालात सुधारो
- महाराज बाड़े पर पहुंचे अधिकारी, दुकानदारों को सख्त नसीहत
- आज से दो दिन रहेगा लॉकडाउन, बाजार रहेंगे बंद
ग्वालियर/वेब डेस्क। जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और शासन-प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के लिए ऐंडी-चोटी का जोर लगा रहा है। उसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे और बाजारों में बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन किए बगैर ही खरीदारी कर रहे हैं। गुरुवार को भी महाराजा बाड़ा स्थित बाजारों के हाल बद से बदतर रहे। लोगों का जनसैलाब उमड़ा रहा और दुकानों लोगों की भीड़ लगी रही। इस बीच संभागायुक्त आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा बाड़े पहुंचे तो भीड़ को देखकर दंग रह गए। उन्होंने जिलाधीश से कहा कि कलेक्टर साहब यह क्या है, यहां के हालात सुधारो। अधिकारियों ने दुकानदारों एवं लोगों को मास्क का वितरण का उन्हें कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इस बीच अधिकारियों ने दुकानदारों को आगाह किया है कि वे निर्देशों का सख्ती से पालन करें वरना दुकान पर ताले डाल दिए जाएंगे।
जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर आए। संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडीएम रिंकेश वैश्य व अन्य अधिकारियों के साथ सबसे पहले फूलबाग चौराहे पर पहुंचे। इसके बाद फूलबाग गुरुद्वारा, नदीगेट, जयेन्द्रगंज, इंदरगंज, ऊंटपुल, पाटनकर बाजार व दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़ा पहुंचे। यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों ने नजरबाग मार्केट व सुभाष मार्केट सहित बाड़े पर स्थित अन्य बाजारों का जायजा लिया। भीड़ देखकर संभागायुक्त ने कहा कि यह क्या है, यहां की स्थिति सुधारो। बाद में लश्कर क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर अनिल बनवारिया एवं पुलिस टीम को निर्देश दिए कि बाड़े पर स्थित विभिन्न बाजारों में शारीरिक दूरी के साथ दुकानें लगवाई जाएं। साथ ही दुकानों के आगे गोल घेरे भी बनवाए जाएं। अधिकारियों ने दुकानदारों को भी समझाया कि सभी दुकानदार आपसी समन्वय बनाकर ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे किसी भी दुकान के सामने भीड़ जमा होने की स्थिति न बने। साथ ही स्पष्ट किया कि बिना शारीरिक दूरी के किसी को भी दुकान चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बीच जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इंसीडेंट कमाण्डर सहित उनकी पूरी टीम को निर्देश दिए कि महाराज बाड़े के सभी बाजारों में सुबह से ही दुकानों को सुबह से व्यवस्थित ढंग से लगवाएं। दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर ताकीद कर दें कि कोरोना गाइड-लाइन का उल्लघन न हो। सभी दुकानदार मास्क लगाएं, ग्राहकों से भी मास्क लगवाएं, सेनेटाइजर रखें और दुकानों के आगे गोल घेरे बनाएं। उन्होंने इंसीडेंट कमाण्डर को यह भी निर्देश दिए कि बार-बार समझाने के बावजूद भी जो दुकानदार कोरोना गाइड-लाइन का पालन न करें उनकी दुकानें सील्ड कर दी जाएं।