प्रियंका की सभा से चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा: जय सिंह
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह ने कहा है कि ग्वालियर -चंबल की धरती पर आ रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का आना बेअसर साबित होगा
ग्वालियर,न.सं.। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह ने कहा है कि ग्वालियर -चंबल की धरती पर आ रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का आना बेअसर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति की नौसिखिया प्रियंका गांधी को शायद यह नहीं मालूम कि ग्वालियर चंबल की नींव राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर चंबल की जनता प्रियंका गांधी की साजिशों में शामिल होने वाली नहीं है।
यह बात श्री कुशवाह ने गुरुवार को चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रियंका जान लें कि वर्ष 1967,77,90 और 2003 में कांग्रेस को ग्वालियर चंबल रीजन सहित प्रदेश में धूल चटाई है। उन्होंने कहा कि 2018 से 2020 तक कमलनाथ की 15 माह की सरकार ने ग्वालियर चंबल की उपेक्षा की। यहां के लिए एक भी विकास योजना नहीं लाए । यही कारण है कि कांग्रेस यहां अपनी जड़ें नहीं जमा सकी। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों तक कांग्रेस को वीरांगना लक्ष्मीबाई की कर्म भूमि रामप्रसाद बिस्मिल की जन्म भूमि की याद नहीं आई। चुनाव का समय आते ही कांग्रेस शहीदों को याद करने की नौटंकी कर रही है। वीरांगना की वीर भूमि पर उनकी इस सभा का कोई असर नहीं पडेगा।
भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के सुशासन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह की डबल इंजन सरकार के कुशल नेतृत्व में यह क्षेत्र सर्वांगीण विकास कर रहा है और ग्वालियर चंबल अंचल में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी के प्रयासों से मध्य भारत का यह क्षेत्र वैश्विक पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। वर्तमान में गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए लाडली बहना , किसान सम्मान निधि जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष अभय चौधरी एवं अरूण कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रहे।