25 जुलाई से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए दोबारा कर सकेंगे आवेदन, महिलाओं को मिलेगा फायदा
25 जुलाई से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। 10 जुलाई को 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरी किस्त के रूपए जारी कर दिए हैं।
ग्वालियर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन दोबारा शुरू होने जा रहे हैं। 25 जुलाई से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। 10 जुलाई को 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरी किस्त के रूपए जारी कर दिए हैं। बहनों के खाते में राशि पहुंचना शुरू हो गई है। अब अगली किस्त अगस्त माह में बहनों के खाते में आएगी। अब वैवाहिक पात्र महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की गई है। साथ ही ट्रेक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी योजना में शामिल किया गया है। इन पात्र महिलाओं से आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला 25 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिल रही राशि को धीरे-धीरे बढ़ा 1250 रूपये,1500 रूपये,1750 रूपये,2000रूपये,2250 रूपये और फिर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जाएगा। महिलाओं को आजीविका मिशन में अवसर उपलब्ध करा कर उनकी आमदनी हर माह 10 हजार रूपये तक की जाएगी।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी-
महिलाओं के पास परिवार की सदस्य आईडी होनी चाहिए। इसके अलावा बैंक पासबुक,पैन कार्ड,मोबाइल नंबर,आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन-
- -आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- -इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- - आपसे यहां पर तहसील,जिला,पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी। जिसे आपको भरना है।
- -इसके बाद आपको लाड़ली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा।
- -आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॉर्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी फॉर्म में भरकर जमा कर देना है।