मप्र में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम इसी माह होंगे जारी

10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित की गई

Update: 2024-04-21 00:15 GMT

ग्वालियर।  माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आगामी 25 से 30 अप्रेल तक घोषित किया जा सकता है। इसकी तैयारी बोर्ड की ओर से पूरी कर ली गई है। वहीं रिजल्ट को लेकर छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में रिजल्ट का इंतजार बना हुआ है। इसके साथ ही कक्षा 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।

हालांकि पूर्व में कक्षा 5वीं व 8वीं के मूल्यांकन कार्य में कुछ गड़बडियों की शिकायत सामने आई थी, उसे दुरुस्त करने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। वहीं रिजल्ट को लेकर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में इंतजार बना हुआ है। स्कूल के बेहतर रिजल्ट और छात्रों द्वारा टॉप टेन में स्थान बनाने को लेकर प्राचार्य व क्लास टीचर भी रिजल्ट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है। उल्लेखनीय है कि कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और अब सिर्फ रिजल्ट घोषित होना बाकी है।

10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित की गई

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 92 परीक्षा केंद्रों पर 52988 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें कक्षा 10वीं के 30429 और 12वीं के 22559 छात्र शामिल हुए थे। इसी तरह कक्षा 5वीं व 8वीं बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक जिले के 257 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 61854 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें कक्षा 5वीं के 32249 और 8वीं के 29605 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Tags:    

Similar News