रॉयल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाडियों ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की

Update: 2021-07-30 10:48 GMT

ग्वालियर। रॉयल ताइक्वांडो अकादमी ने आज ब्लैक बेल्ट, 1 डेन, 2 डेन हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।  कार्यक्रम अकादमी की मुख्य शाखा आदित्यपुरम, डी डी नगर पर आयोजित किया गया।  

रॉयल अकादमी के मुख्य कोच सुनील नार्वे ब्लैक बेल्ट 4 डेन ने बताया कि अकादमी के खिलाडियों ने मार्च के महीने में दिल्ली में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा को उत्तीर्ण किया। परीक्षा में अकादमी के खिलाडी शिवम राजपूत, मनीष बाथम, शिवम गौड़, सुमित पाल, विवेक शर्मा, कर्तव्य सिकरवार, आदित्य तिवारी ने ब्लैक बेल्ट 1 डेन की परीक्षा उत्तीर्ण की साथ ही प्रभव शर्मा ने ब्लैक बेल्ट 2 डेन की परीक्षा उत्तीर्ण की। इन खिलाडियों के साथ इनका नेतृत्व अकादमी के सीनियर खिलाडी रघुवीर मांझी, हितेश नागर एवं अनिल कौशिक ने किया।

परीक्षा को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अकादमी के खिलाडियों को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम अकादमी की मुख्य शाखा आदित्यपुरम, डी डी नगर पर आयोजित किया गया जिस अवसर पर श्रीधानी यूथ एंड स्पोर्ट्स वेल्फेयर फाउंडेशन, ग्वालियर के अध्यक्ष प्रवेश श्रीवास, सचिव मीनू गर्ग जी एवं पंचायत सचिव रामनिवास हिंडोलिया जी उपस्थित रहे साथ ही सभी खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की!

Tags:    

Similar News