फर्जी आईडी से टिकट बुक करने वाले दलालों पर नजर रखेगी, ग्वालियर आरपीएफ की विशेष टीम

साइबर कैफे व ट्रेवल एजेंसी की आड़ में टिकट दलाली का धंधा करने वालों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की नजर है।

Update: 2023-07-26 08:45 GMT

ग्वालियर,न.सं.। साइबर कैफे व ट्रेवल एजेंसी की आड़ में टिकट दलाली का धंधा करने वालों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की नजर है। इस कड़ी में आरपीएफ की विशेष टीम बनाकर निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही मुखबिरों को सतर्क कर दिया गया है। आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या का कहना है कि रेल टिकट बुक करने के नाम पर दलाली का खेल नहीं होने दिया जाएगा, जो लोग फर्जी आईडी बनाकर ई-टिकट दिलाने के नाम पर धंधा करते हैं उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में साइबर कैफे और ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले कुछ लोग कारोबार की आड़ में आईआरसीटीसी की साइट पर फर्जी आइडी बनाते हैं और टिकट दलाली का काला धंधा करते हैं। तत्काल कंफर्म टिकट दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली जाती है। आमतौर पर प्रत्येक टिकट पर 500 से 1000 हजार रुपये ज्यादा लेते हैं। इसके अलावा त्योहारी सीजन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए टिकट दलाल दो हजार रुपये भी ज्यादा वसूलते हैं। रेल टिकट दिलाने के नाम पर हो रही दलाली प्रथा पर रोक लगाने के लिए ग्वालियर आरपीएफ ने जवानों की एक विशेष टीम बनाई है। यह टीम साइबर कैफे, ट्रेवल एजेंसी व अन्य कारोबार की आड़ में टिकट दलाली का धंधा करने वालों की निगरानी कर रही है।




Tags:    

Similar News