भाजपा उपचुनाव में सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीतेगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया
पांच दिनों के दौरे पर ग्वालियर आये
ग्वालियर। प्रदेश की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। ग्वालियर -चंबल संभाग की 16 सीटों पर पार्टी की स्थिति को बेहतर करने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पांच दिवसीय दौरे पर आज ग्वालियर आये। इस दौरान वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी की स्थिति को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
राज्यसभा सांसद ने मीडिया से चर्चा कहा की देश में ऐसे कई राज्य है जहां 40 से 50 सीटें होती है। प्रदेश में 28 सीटों पर चुनाव है। मुझे विश्वास है कि भाजपा को आगामी उपचुनाव में को प्रचंड बहुमत मिलेगा। कांग्रेस की गत कमलनाथ सरकार पर कहा की मैंजनता से पूछना चाहता हूं की कमलनाथ 15 महीने मुख्यमंत्री रहे लेकिन एक बार भी किसी ने उनका चेहरा ग्वालियर-चंबल में देखा क्या। उन्होंने कहा कमलनाथ का फोकस सिर्फ कुर्सी और तिजोरी पर रहा। यह अंचल के विकास के लिए तिजोरी खाली होने की बात कहते रहे। अनूपपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर हुए हमले पर प्ररिक्रिया देते हुए कहा की व प्रजातंत्र में काफिले पर हमला करना निंदा जनक है। मैं इसकी निंदा करता हूँ।