कमलनाथ ने बोरानाथ बनकर प्रदेश को लूटा: शिवराज

ग्वालियर विधानसभा में 129 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Update: 2020-09-12 01:00 GMT

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल अंचल के प्रवास के दौरान पोहरी, करैरा, डबरा के बाद देर रात ग्वालियर विधानसभा में आयोजित करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रद्युम्न सिंह तोमर जैसे लोगों के लिए समय नहीं था बल्कि बल्लभ भवन में उनके कक्ष में पैसे वालों के साथ बैठकर डीलिंग होती थी। वे सुबह खाली बोरा लेकर आते थे और शाम तक बोरा भरकर ले जाते थे इसलिए वे बोरानाथ हो गए थे। उन्होंने पंद्रह महीने प्रदेश को जमकर लूटा।

श्री चौहान ने कहा कि मैं यहां प्यार का कर्जा उतारने आया हूं। जनता कमलनाथ सरकार की लूट-खसोट से त्रस्त थी। कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने बल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना लिया था। इन लोगों ने वचनपत्र का पालन नहीं किया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन्हें काफी समझाया फिर भी यह नहीं मानें तो सिंधिया उन्हें ऐसा सड़क पर ले आए कि वे परमानेंट सड़क पर आ गए हैं। कमलनाथ का मुंह का जायका ग्वालियर के नाम से ही बिगड़ जाता था। जिससे यहां की जनता और सिंधिया का अपमान हुआ। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चार साल की विधायकी कुर्बान कर दी। प्रद्युम्न मेरे पास आकर बोले थे कि मुझे मंत्री बनाना जरूरी नहीं है आप टेंशन न लें। मैं तो झाडूृ लगाने को भी तैयार हूं।

राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक ऐसा विरला जनसेवक मैंने नहीं देखा जो प्रद्युम्न सिंह तोमर है। यह जनता के लिए डंडा-झंडा लेकर निकल पड़ते हैं फिर नाली साफ करने की बात हो तो खुद ही सफाई में जुट जाते हैं। कमलनाथ ने दस दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही जो दस माह में भी नहीं हुआ तो बताइए गद्दार कौन है। अब ग्वालियर-चंबल अंचल का झंडा बुलंद करने की बारी आपके हाथ में हैं। कमलनाथ ने इस क्षेत्र का जो अपमान किया है उसका बदला आपको लेना है।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश को बर्बाद और दुराअवस्था में लाकर छोड़ दिया। भ्रष्टाचार चरम पर हो गया, वायदे नहीं निभाए। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का उपहास उड़ाया जिसका परिणाम उनकी सरकार सड़क पर आ गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 साल के कार्यकाल में मध्यप्रदेश को अंंधेरे से उबारा। अब वे ग्वालियर-चंबल अंचल में डेढ़ हजार करोड़ की सौगात लेकर आए हैं। कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने पंद्रह साल बाद सिंधिया के चेहरे पर सरकार बनाई। किंतु जब मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो 70 साल के कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया जो कार्पोरेट घराने से थे। उन्हीं कमलनाथ द्वारा सिंधिया का अपमान किया जाने लगा तो सिंधिया ने हंटर चलाया जिससे वे सड़क पर आ गए। मैंने गंदे पानी के लिए 21 बार जेल यात्रा की फिर भी साफ पानी और विकास कार्य नहीं कराए गए।

इन्होंने भी किया संबोधित

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, कमलापत आर्य, प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व सभापति राकेश माहौर, वेदप्रकाश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन एसबी ओझा ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश शेखावत, उप संयोजक राजेन्द्र जैन, डॉ. अरविन्द राय, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पांच घंटे देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम

ग्वालियर विधानसभा का यह कार्यक्रम सायं पांच बजे निर्धारित था किंतु तीनों वरिष्ठ नेता डबरा से हैलीकाप्टर की बजाय सड़क मार्ग से ग्वालियर आए। जिसकी वजह से यह आयोजन पांच घंटे बाद यानि की रात 9.45 बजे शुरू हो सका।

विकास पुस्तिका का विमोचन

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने क्षेत्र की 534 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की पुस्तिका का लोकार्पण अतिथियों से कराया। इस दौरान करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन हुआ।

Tags:    

Similar News