ग्वालियर में गांजा के साथ पकड़ा तस्कर, मथुरा से लाकर शहर में लगाता था ठिकाने
ग्वालियर में उत्तरपद्रेश से गांजा लेकर आया तस्कर पुलिस ने दबोच लिया, पुलिस को तस्कर के पास से साढ़े दस किलो गांजा बरामद हुआ|
ग्वालियर, न.सं.। शहर में उत्तरपद्रेश से गांजा लाकर उसे ठिकाने लगाने वाले एक तस्कर को पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब वह अवैध गांजा लेकर आया था। पुलिस को तस्कर के पास से साढ़े दस किलो गांजा तलाशी के दौरान मिला जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए के करीब बताई गई है। पुलिस ने तस्कर से उसके ठिकाने और वह कब से शहर में अवैध मादक पदार्थ बेचने का धंधा कर रहा है पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में अवैध गांजा लेकर तस्कर बाहर से आने वाला है। सूचना मिलते ही टीम को सक्रिय किया और चैकिंग प्रारंभ कर दी। गाटर वाली पुलिया कांच मिल पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक युवक पुलिस को पैदल आता दिखा। पुलिस को देखकर युवक ने अपना जैसे ही रास्ता बदला संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए मनोज पुत्र सत्यभानसिंह राठौर निवासी मंजेश बिहार सौंक मालीखेड़ा मथुरा के पास मिले बैग की तलाशी ली उसमें साढ़े दस किलो गांजा रखा मिला। डेढ़ लाख रुपए कीमत के साथ पकड़े गए मनोज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतारा था लेकिन चैकिंग देखकर वहां से निकल आया था। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस से बचने यात्री के गेटअप में आया था-
पुलिस तस्करों से पूछताछ करने में जुट गई है। क्योंकि गांजा तस्करी में पुलिस को स्थानियों लोगों का हाथ भी लग रहा है। पूछताछ कर उसके स्थानीय साथियों के साथ ही उसे गांजे की सप्लाई देने वाले की जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस अफसरों की माने तो पकडे़ गए तस्कर से पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं और इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य हाथ आ सकते हैं। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम महेश राठौर पुत्र सत्यभान राठौर निवासी पालीखेड़ा मथुरा बताया है। पुलिस के हत्थे न चढ़े इसलिए यात्री के गेटअप में था।