सावन के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या , भक्त करेंगे विशेष पूजा के साथ गंगा स्नान
सावन माह में सोमवती अमावस्या सावन का दूसरा सोमवार पर 17 जुलाई को मनाई जाएगी। इस व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है
वेबडेस्क। सावन माह में सोमवती अमावस्या सावन का दूसरा सोमवार पर 17 जुलाई को मनाई जाएगी। इस व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भक्त गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि सोमवती अमावस्या के दिन श्राद्व कर्म,तर्पण,स्नान एवं दान करने से साधक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। बता दें कि सोमवती अमावस्या के दिन सोमवार व्रत का भी संयोग बन रहा है। इसलिए इस विशेष दिन भर भगवान शिव की उपासना करने से साधक को रोग,दोष ओर भय से मुक्ति प्राप्त होती है और उन्हें धन-धान्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सोमवती अमावस्या 2023 शुभ मुहूर्त-
- सावन कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि प्रारंभः 16 जुलाई रात 10ः08 से
- सोमवती अमावस्या व्रत 2023 तिथिः17 जुलाई 2023 सोमवार
सावन का दूसरा सोमवार-
17 जुलाई को सोमवती अमावस्या के साथ सावन का दूसरा सोमवार भी रहेगा। इस अवसर पर गंगा और भगवान शिव की विशेष पूजा की जाएगी। श्रृद्वालुओं भगवान शिव पर बेलपत्री के साथ गंगा से स्नान भी कराएंगे। कांवड़ यात्रा कर श्रृद्वालु महादेव पर कांवड़ चढ़ाएंगे। सोमवार को मंदिरों में विशेष पूजा के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी।