लोकसभा चुनाव में नजर नहीं आएगी झाडू़ और साइकिल, ग्वालियर में नहीं उतारे उम्मीदवार

Update: 2024-03-27 23:30 GMT

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव का घमासान शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन के इतर भी कुछ दल मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मप्र की राजनीति आलग है।यहां भले ही भाजपा-कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला होता हो। लेकिन दूसरे दल भी मैदान में उतरते हैं।

इस बार के चुनाव में अंचल की 4 लोकसभा सीट पर चर्चित आम आदमी पार्टी की झाडू़ और समाजवादी पार्टी की साइकिल नजर नहीं आएगी। लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रणभेरी बज गई है। सभी की निगाहें चुनाव पर हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 29 में से 28 सीटें भाजपा ने जीतीं थीं और कांग्रेस के हाथ सिर्फ छिंदवाडा़ आई थी। चुनाव मैदान में बसपा और सपा भी थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद कमजोर ही रहा था। इस चुनाव में भाजपा को 2, 14, 06,911वोट मिले थे। कांग्रेस के खाते में 1,12, 73,074 मत आए थे। वहीं बसपा ने 25 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे, उन्हें सिर्फ 8, 78, 017 ही मत मिले थे। समाजवादी पार्टी ने 3 प्रत्याशी मैदान में उतारे और उसके प्रत्याशियों को कुल 82, 662 वोट मिले थे। जबकि नोटा अकेले ही 3, 40, 984 वोट ले गया था। इस चुनाव में मुरैना सीट पर भाजपा उम्मीदवार 1,13 ,341 मत भिण्ड में 1,99, 885 मत , ग्वालियर में 1,46, 842 मत और गुना में 1,25, 549 मत से भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे थे। बसपा के मुरैना से मैदान में उतरे करतार सिंह भडाऩा को 1,29,380 मत मिले थे। जबकि ग्वालियर में 44,677 मत, भिण्ड में 66, 613मत व गुना में 37, 530 मत ही मिले थे।

विधानसभा चुनाव में रहा निराशाजनक प्रदर्शन

नवंबर 2023 में मप्र विधान सभा के चुनाव हुए । इस चुनाव में भाजपा का शानदार प्रदर्शन रहा और 230 में से 163 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस को 66 सीट मिलीं। इस चुनाव में बसपा,सप व आम आदमी पार्टी के दावे तो बड़े - बड़े थे। लेकिन चुनाव मैदान में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। यहां तक कि दावों के अनुरूप उन्हें चुनाव मैदान में उतारने उम्मीदवार तक नहीं मिले थे। ग्वालियर- चंबल संभाग की 34 सीटों में से सपा 13 व आप 13 सीटों पर ही उम्मीदवार मैदान में उतार पाईं। सपा व आप के उम्मीदवारों को जनता ने कोई भाव ही नहीं दिया। सपा के कुल 13 उम्मीदवारों के खाते में 16, 674 मत व आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों को सिर्फ 49, 933 वोट मिले। आम आदमी पार्टी की चाचौडा़ से उम्मीदवार ममता मीणा ही एक मात्र ऐसी उम्मीदवार रहीं, जिन्हें थोडा़ समर्थन मिला और वह 27, 405 वोट हासिल करने में सफल हुईं थीं। मुरैना लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों सबलगढ़ , जौरा, मुरैना व दिमनी में सपा उम्मीदवारों को मात्र 3517 वोट मिले। वहीं आप के उम्मीदवार जौरा, मुरैना व दिमनी में चुनाव लड़े और सिर्फ 4573 वोट ही हासिल कर पाए थे। भिण्ड लोकसभा की 8 विधानसभा में से सपा उम्मीदवार अटेर, भिण्ड, गोहद , सेवढा़ व भाण्डेर से चुनाव लड़े और 11, 854 मत हासिल कर पाए थे। इनमें अटेर से सपा उम्मीदवार पूर्व भाजपा विधायक मुन्नासिंह भदौरिया को मिले 10,288 मत शामिल थे। वहीं आप के उम्मीदवार भिण्ड, मेहगांव, गोहद , सेवढा़ व भाण्डेर से मैदान में उतरे और सिर्फ 14,237 वोट ही हासिल कर पाए थे। इसमें सेवढा़ में आप उम्मीदवार को मिले 7746 मत शामिल थे। ग्वालियर लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से सपा उम्मीदवार 3 सीटों ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व व भितरवार सीट पर चुनाव लड़े और महज 931 मत हासिल कर पाए। इसी प्रकार आप उम्मीदवार ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लड़े और 3718 वोट ही ले पाए थे। गुना लोकसभा में पिछोर विधानसभा सीट पर सपा को 372 मत मिले। जबकि आप के यहां उम्मीदवार ही नहीं थे। गुना जिले की चाचौडा़ सीट से भाजपा की बागी पूर्व विधायक ममता मीणा आप उम्मीदवार थीं और 27405 वोट भी हासिल किए थे। लैकिन लोकसभा में यह विधानसभा क्षेत्र राजगढ़ लोकसभा में आता है।

सपा व आप उम्मीदवार नहीं मैदान में

अप्रैल- मई में 18 वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा यहां सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस 28 पर। कांग्रेस अपने गठबंधन की सदस्य समाजवादी पार्टी को खजुराहो सीट दी है। वहां से भाजपा उम्मीदवार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में हैं। सपा उम्मीदवार की घोषणा अभी होनी है। इसी प्रकार कांग्रेस के इंडी गठबंधन में आम आदमी पार्टी शामिल है, वह मप्र में कोई उम्मीदवार नहीं लडा़ रही। आप की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि इंडी गठबंधन में आप शामिल है , इसलिए आप यहां चुनाव नहीं लड़ रही। गठबंधन के उम्मीदवारों का हम समर्थन करेंगे। वहीं बसपा में मंथन चल रहा है और भिण्ड, मुरैना से उसके उम्मीदवार मैदान में उतर सकते हैं। इस प्रकार लोकसभा चुनाव में मप्र की खजुराहो सीट को छोडक़र सपा की साइकिल और प्रदेश की 29 सीटों पर आम आदमी पार्टी की झाडू़ नजर नहीं आएगी।

Tags:    

Similar News