सुबह की सैर पर निकले ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर की गिरने से मौत, हार्ट अटैक की आशंका

Update: 2018-08-21 08:01 GMT

ग्वालियर। आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में पदस्थ इंस्पेक्टर शिव शंकर पांडे की गिरने से मौत हो गई। दरअसल शिव शंकर पांडे अपने मित्र इंस्पेक्टर अजय शर्मा के साथ सुबह की सैर पर जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह घूम रहे थे। इसी दौरान उन्हें चक्कर आया। चक्कर के दौरान वह अचानक गिर पड़े। हालांकि उनके साथ चल रहे इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन वे इंस्पेक्टर पांडे को नहीं पकड़ सके। अचानक गिरने से पास ही पड़े एक पत्थर से निरीक्षक पांडे का सिर टकराया जिससे वह बेहोश हो गए।


उन्हें साथ में चल रहे इस्पेक्टर अजय शर्मा ने अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने निरीक्षक पांडे को बचाने की भरसक कोशिश की उनके बंद हो चुकी दिल की धड़कन को लौटाने के लिए काफी देर तक पंपिंग भी की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि शिव शंकर पांडे कुछ समय पहले ही ग्वालियर ईओडब्ल्यू में पदस्थ हुए थे। इंस्पेक्टर पांडे की असामयिक मौत के बाद ईओडब्ल्यू के एसपी सहित दूसरे अफसर मौके पर पहुंच गए। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इंस्पेक्टर पांडे को चक्कर किस वजह से आए थे। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है ।संभावना है कि हार्ट अटैक के कारण वह अचानक गिर पड़े और सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई हो ।विश्वविद्यालय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Similar News