ग्वालियर में दो साल से एक ही जगह पर जमे कर संग्रहक व एपीटीओं हटेंगे
निगमायुक्त ने दिखाई सख्ती एक कर संग्राहक को किया निलंबित
ग्वालियर। संपत्तिकर वसूली में पीछे रहने पर निगमायुक्त हर्ष सिंह गुूरुवार को नाराज दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने कम वसूली पर एक कर संग्राहक को निलंबित कर 6 के बदलाव के निर्देश दे दिए। वहीं दो साल से जमें कर संग्राहक व सभी सहायक संपत्तिकर अधिकारी को हटाने को कहा। वहीं टारगेट से कम वसूली करने वालों के एक-एक माह में लक्ष्य देकर राशि वसूलने की टाइम लिमिट दी। जबकि संपत्तिकर वसूली के लिए सभी एपीटीओ को क्षेत्राधिकारी के अधीन कर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी तीन एपीटीओ नियुक्त करने की नई व्यवस्था लागू की।
निगम मुख्यालय सिटी सेंटर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिली वसूली राशि को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें निगमायुक्त को बताया गया कि 16 वार्ड के कर संग्रहकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15 प्रतिशत अधिक वसूली के लक्ष्य को पूरा किया गया है। इसके बाद निगमायुक्त ने कम वसूली करने वाले कर संग्रहकों से कम वसूली का कारण पूछना शुरू किया, तो संतोषजनक जबाव न देने पर कर संग्रहको के खिलाफ कार्रवाई के चलते ग्वालियर विधानसभा में कर संग्रहक प्रेम नारायण कुशवाह को कम वसूली करने पर सस्पेंड करने और उनके सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। जबकि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कर संग्रहक वृंदावन माहौर को हटाने के अलावा कर संग्रहक प्रशात राव, धनंजय छीरसागर, सादाव बेग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कर संग्रहक रमेश कुमार व वार्ड 24 के कर संग्रहक इरशाद खान को दूसरी जगह भेजने के निर्देश दिए गए। जबकि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कम वसूली को लेकर उपायुक्त रजनीश गुप्ता से कहा कि यदि तुम थोड़ी से मेहनत कर तीन करोड़ और जुटा लेते, तो तुम्हें देख शहरी क्षेत्र से भी एक करोड़ की राशि के लिए दम भर ली होती। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त अनिल दुबे, एपीएस भदौरिया, उत्तम जखेनिया व रजनीश गुप्ता सहित सभी कर संग्रहक उपस्थित रहे।
54 सफाई कर्मचारियों का काटा वेतन
शहर के विभिन्न वार्डो में 54 सफाई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे, उनका वेतन काटा गया। मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि वार्डों में सफाई व्यवस्था की कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जिस वार्ड में सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे उनके खिलाफ वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। कंट्रोल रूम के माध्यम से की गई मॉनिटरिंग में गुरुवार को विभिन्न वार्डों में 54 सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।