NCC OTA में महिला ट्रेनर्स को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

एनसीसी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में 116 सीनियर विंग लेडी एसोसिएटएएनसीसी अधिकारियों और गर्ल कैडेट प्रशिक्षकों को दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया।

Update: 2023-06-28 11:29 GMT

ग्वालियर । एनसीसी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में 116 सीनियर विंग लेडी एसोसिएटएएनसीसी अधिकारियों और गर्ल कैडेट प्रशिक्षकों को दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन संस्थान ;डीएमआई भोपाल के संयुक्त निदेशक डा.जॉर्ज वी जोसेफ और एनसीसी ओटीए ग्वालियर की प्रशिक्षण टीम द्वारा दिया गया। जिसमें ट्रेनर्स को आपदा राहत और प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

ट्रेनिंग के दौरान एएनओज को आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में एनसीसी की भूमिका का अवलोकन,आपदा प्रबंधन ढ़ांचा,डीएम अधिनियम 2005 और इसके प्रावधान,समुदाय आधारित आपदा जोखिम को कम और आपदा तैयारियों के लिए एनसीसी की भागीदारी,फायर ब्रिगेड,ग्वालियर नगर निगम द्वारा अग्नि आपदा प्रबंधन,औद्योगिक आपदा प्रबंधन,ग्वालियर से एसडीईआरएफ टीम द्वारा खोज एवं बचाव उपकरणों का प्रदर्शन और आपदा प्रबंधन में एनसीसी की भूमिका पर समूह अभ्यास आदि पर कराया गया।


17 डायरेक्ट्रेट से आई 116 एएनओज-

यह ट्रेनिंग 15 मई से शुरू की गई जोकि तीन माह तक यानि 12 अगस्त आयोजित की जाएगी। जिसमें 17 डायरेक्ट्रेट से देश के विभिन्न राज्यों से कुल 116 एएनओज आए हुए है। जिन्हें विभिन्न ट्रेनिंग दी जा रही हैं। प्रशिक्षण प्रोग्राम का समापन पासिंग आउट परेड के साथ किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह एएनओज स्कूल और कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग देंगी।

Tags:    

Similar News