केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज से दो दिन के प्रवास पर, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 व 29 जुलाई को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। कार्यक्रम में माटी कला शिल्प कारीगरों को पहचान पत्र वितरित करेंगे
ग्वालियर, न.सं.। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 व 29 जुलाई को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इन दिवसों में श्री सिंधिया विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 28 जुलाई को प्रात: लगभग 9.10 बजे नई सडक़ स्थित संघ कार्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद प्रात: 9.25 बजे हनुमान घाटी शिंदे की छावनी और प्रात: 9.45 बजे पुरानी पुलिस चौकी के समीप स्थित जगतपुरा नं.- 1 लधेड़ी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सिंधिया प्रात: लगभग 10 बजे शीतला माता रोड़ होते हुए ग्राम अमरौल के लिए रवाना होंगे। अमरौल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्रीय मंत्री 11.35 बजे घाटीगांव पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह दोपहर लगभग 2 बजे शीलनगर चंदनराय वाटिका में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 3.30 बजे द्वारिकाधीश मंदिर के पास कुम्हरपुरा पहुंचकर
प्रजापति समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माटी कला शिल्प कारीगरों को पहचान पत्र वितरित करेंगे। अपरान्ह 5 बजे बाल भवन व सायंकाल 6.35 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं रात्रि 8 बजे बाड़ा पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
जबकि 29 जुलाई को सुबह लगभग 10.45 बजे महावीर कम्पू, दोपहर लगभग 12.30 बजे ग्राण्ड पैलेस मेला ग्राउण्ड व दोपहर 2 बजे बंधन वाटिका चेतकपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। श्री सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर गतिमान एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।