केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर को देंगे सौगात, कल एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का करेंगे भूमिपूजन
पहले चरण में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास से ट्रिपल आईटीएम तक रोड बनाई गई है।
ग्वालियर। ग्वालियर वासियों के लिए खुशखबरी है। कल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहरवासियों को एलिवेटेड रोड की सौगात देंगे। इसके दूसरे चरण का भूमिपूजन करेंगे।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री सिंधिया कल शुक्रवार 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे महाराज बाड़े पर एलिवेटेड रोड फेज 02 एवं चंबल से ग्वालियर पानी लाने 1000 करोड रुपए की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे। वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
बता दें की शहर भर में स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है। इसके पहले चरण में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास से ट्रिपल आईटीएम तक 6.5 किलोमीटर लंबाई में रोड का निर्माण कार्य जारी है।