दिल्ली से खजुराहो के बीच चलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन, ग्वालियर-आगरा-झांसी में होगा ठहराव

दिल्ली से खजुराहो के बीच पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा;

Update: 2023-05-01 08:57 GMT

ग्वालियर। दिल्ली से भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद जल्द ही मप्र को एक ओर वंदे भरत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। ये ट्रेन दिल्ली से खजुराहो के बीच पटरी पर दौड़ेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से तानसेन की नगरी ग्वालियर को भी लाभ मिलेगा।  बताया जा रहा है कि इसी महीने मई में इस ट्रेन का ट्रायल शुरू हो सकता है। रेलवे बोर्ड द्वारा इस रूट पर ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने के लिए अंतिम फैसला ट्रायल पूरा होने के बाद लिया जाएगा।  

बता दें कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने फरवरी माह में इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद से इस ट्रेन के संचालन की तैयारियां चल रही है। ये लग्जरी ट्रेन दिल्ली से से चलकर आगरा और ग्वालियर होते हुए झांसी और फिर खजुराहो तक जाएगी।   बता दें की पर्यटन के लिहाज से ये पूरा रूट काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने का अनुमान है।   

मई में शुरू होगा ट्रायल - 

रेलवे के अनुसार इसके लिए जल्द ही दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रेक पर वंदे भारत का ट्रायल होगा। यह ट्रायल मई के पहले या फिर चौथे सप्ताह में होगा। ट्रेन को 150 से 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। दिल्ली ट्रेक पर अब तक वंदे भारत के दो ट्रायल हो चुके हैं। पहला ट्रायल सितंबर 2022 में हुआ था।

पूरी तरह से स्वदेशी है ट्रेन - 

वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से स्वदेशी है। यह देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अप्रैल में झांसी रेल मंडल के दौरे के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने खजुराहो को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने की घोषणा की थी। रेल मंत्री की घोषणा को मूर्त रूप देने की तैयारी है। माना जा रहा है ये ट्रेन दिल्ली से खजुराहो के बीच झांसी होते हुए चलाई जाएगी। दिल्ली से खजुराहो के बीच छह सौ किलोमीटर की दूरी में इस ट्रेन का केवल तीन स्टेशनों पर आगरा ग्वालियर व झांसी में ठहराव होगा। इस ट्रेन का झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। हालांकि, रूट अभी तय नहीं किया गया है।

अब तक इन..रूटों पर शुरू हो चुकी है ट्रेन -  

  • नई दिल्ली से वाराणसी
  • नई दिल्ली से कटरा
  • गांधीनगर से नई दिल्ली
  • अंदौरा से नई दिल्ली
  • मैसूर से चेन्नई
  • नागपुर से बिलासपुर 
  • हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी
  • सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम
  • मुंबई से सोलापुर
  • मुंबई से शिरडी 
  • भोपाल से हजरत निजामुद्दीन
  • सिंकरदराबाद से तिरुपति
  • चेन्नई से कोयंबटूर
Tags:    

Similar News