ग्वालियर। "ग्वालियर में " विश्व वेद संस्थान " के सौजन्य से आज वेद पाठशाला का शुभारंभ हुआ। नगर के प्रबुद्ध एवं सनातन संस्कृति प्रेमी जनों की गरिमापूर्ण उपस्थिति में क्षेत्र के सुप्रतिष्ठित वैदिक विद्वान् आचार्य श्री बालकृष्ण भारद्वाज की विशिष्ठ आतिथ्य में स्वामीश्रीसत्यमित्रानंद गिरि वेदपाठशाला का शुभारम्भ गरिमामयी समारोह में हुआ।इस वेद पाठशाला में आचार्य श्री वैभव पाराशरी के अध्यापकत्त्व में दस वैदिक बटुकों को शिक्षित किया जाएगा।
समारोह के आरम्भ में प्रथम आदिशंकराचार्य, ब्रह्मलीन श्री स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि एवं भगवान् श्रीरामजी के तैल चित्र तथा विद्या की अधिष्ठातृ देवी सरस्वती के विग्रह का दीप प्रज्जवलन के साथ पूजन किया गया। ब्रह्मलीन श्री स्वामी ब्रह्ममित्रानंद गिरि जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। "विश्व वेद संस्थान" के अधिकारी,विश्व हिन्दू परिषद् के केंद्रिय सहमंत्री श्री हरिशंकर ने वेदविद्या,एवं भारतीय वैदिक परम्परा के सम्बंध में अपने गहन चिंतन पूर्वक विचार व्यक्त किये।
पहला सत्र आरम्भ -
महामण्डलेश्वर स्वामीअखिलेश्वरानंद गिरि ने"समन्वय सेवा आश्रम, ग्वालियर एवं समन्वय परिवार सेवा न्यास,ग्वालियर का परिचय प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विशिष्ट जनों का परिचय देते हुये सभी का अभिनंदन और वाचिक स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला में 10 बटुकों के साथ पहला सत्र आरम्भ किया जा रहा है।शीघ्र ही पाठशाला में प्रवेशार्थी संख्या बढ़ाई जाएगी।यह प्रकल्प मूलतः विहिप के शलकापुरुष स्व.अशोक सिंघल की परिकल्पना का हिस्सा है।
ये हुए शामिल -
जिसके अंतर्गत देश दुनियां में वैदिक संस्कृति से सुशिक्षित पीढ़ी संस्कारों के साथ वैदिक कार्यों के माध्यम से जीविकोपार्जन भी कर सकेंगे। समन्वय परिवार सेवा न्यास, ग्वालियर के ट्रस्टी गण एवं पदाधिकारी सर्व श्री डाँ. एस.एम.तिवारी(ट्रस्टी एवं अध्यक्ष),श्री हरविलास शर्मा(ट्रस्टी एवं सचिव),अन्य ट्रस्टी मुनेंद्र सिंह भदौरिया, श्यामसुंदर छापरिया,सोमदेव भारद्वाज,श्रवणकुमार शर्मा,आर.डी.शर्मा,शिवसिंह कुशवाह, वृन्दावन"केशव वेद विद्यालय"के प्रधानाचार्य श्री रवीन्द्र शर्मा के अलावा भाजपा नेता वेदप्रकाश शर्मा भी शुभारंभ समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर आगंतुक महानुभावों का आभार डाँ. एस.एम.तिवारी ने किया।