वोटर लिस्ट में नाम जुड़ेंगे-हटेंगे संशोधन शुरू, पार्टियों को नहीं मिल रहे हैं बीएलए

पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटवाने या फिर किसी भी तरह के संशोधन का अंतिम अभियान चालू हो चुका है|

Update: 2023-08-03 06:56 GMT

ग्वालियर | विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटवाने या फिर किसी भी तरह के संशोधन का अंतिम अभियान चालू हो चुका है| इसमें सभी से बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने को कहा|  बूथ लेवल एजेंट ही ऐसे लोगों को घर-घर पहुंचकर सूचना देंगे जिनके नाम अभी वोटर लिस्ट में नहीं हैं| यह फर्ज़ी मतदाताओं के नाम पर भी निगाह रखेंगे| वोटर कार्ड बनवाने के लिए छुट्टी वाले दिन शनिवार और रविवार को कैंप लगाए जायेंगे| जो भी 18 साल उम्र पूरी कर चुके हैं वह कैंप में जाकर वोटर कार्ड बनवा सकते हैं |

31  अगस्त तक होगा  पुनरीक्षण का काम-

पुनरीक्षण का काम 31  अगस्त तक जिले के  सभी 1659 पोलिंग बूथ पर  सुबह 11  से शाम 5  बजे तक होगा| सेक्टर ऑफिसर्स मौजूदा लिस्ट पोलिंग बूथ पर पढ़कर सुनाने का काम 3 से 10 अगस्त के बीच करेंगे| वह ऐसे घरों की भी जांच करेंगे जिनमें 6  या इससे अधिक वोटर हैं| हाल ही में ग्वालियर  कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जनता से फेसबुक लाइव होकर उनकी समस्या सुनते हुए चुनाव को लेकर भी चर्चा की थी| उन्होंने कहा था की बुजर्गों को बूथ पर जाकर वोट डालने में परेशानी न हो इसके लिए घर जाकर ही वोट डलवाये जा सकते हैं|

ग्रामीण क्षेत्र के 789 पोलिंग बूथ -

इस बार वोटर लिस्ट में सुधार 1 अक्टूबर 2023 के आधार पर हो रहा है। लगभग एक महीने के इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने नजदीक के पोलिंग पर पहुंचकर बीएलओ से भी संपर्क कर सकता है। वह वोटर लिस्ट में अपना व परिवार के सदस्यों के नाम होने की जांच भी कर सकता है। भाजपा ने जिले के 1659 पोलिंग पर एक भी बीएलए को तैनात करने की सूची नहीं सौंपी है। 

डबरा,भितरवार व ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के 789  पोलिंग बूथ पर बैठने वाले बीएलए के नाम निर्वाचन कार्यालय को सौंप दिए हैं|  तीनों विधानसभा में वोटर लिस्ट में  सुधार का काम अन्य की तुलना में ठीक से होगा  बाकी तीन ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण व ग्वालियर पूर्व में बीएलए के नाम कांग्रेस ने अभी नहीं दिए हैं| 






Tags:    

Similar News