Indore Lift: इंदौर में 5 वीं मंजिल के लिफ्ट में अचानक फंसे 8 लोग, मची अफरा तफरी, कुछ इस तरह से निकाला गया बाहर

लिफ्ट में करीब 8 लोग थे, वे सभी 10वीं मंजिल से नीचे की तरफ़ आ रहे थे।

Update: 2024-08-20 07:27 GMT

Indore Lift: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सोसायटी की बिल्डिंग की लिफ्ट में 8 लोग फंस गए, लिफ्ट के अटकते ही अंदर लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। उन्होंने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। जिसके बाद कुछ लोगों ने लिफ्ट खोलकर उनकी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, घटना इंदौर के स्कीम नंबर 140 सनशाइन बिल्डिंग की है। बताया जा रहा है कि सभी 8 लोग 10वीं मंजिल से नीचे की ओर आ रहे थे। लिफ्ट के नीचे आते- आते अचानक पांचवी मंजिल पर लिफ्ट अटक गई। वे काफी देर तक मदद मांगते रहे और चिल्लाते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी चीख सुनी और वहां पहुंचे। इसके बाद लिफ्ट खोलकर उन्हें निकाला।

लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने बताया कि हम जब लिफ्ट के अंदर फंसे थे तो हमें वहां से निकालने के सोसायटी का एक भी कर्मचारी नहीं आया, सोसायटी की लापरवाही देखने को मिली है। मौके पर ना तो बिल्डिंग में न गार्ड था और न ही लिफ्ट मैन था। अगर सोसायटी के लोग वहां पर नहीं पहुंचते तो किसी भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags:    

Similar News