ओम्कारेशवर में झूला पुल का तार टूटने से श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

जनता के आवागमन पर प्रशासन ने लगाई रोक ,एसपी एवं कलेक्टर मौके पर पहुँचे

Update: 2023-02-16 13:47 GMT

ओंकारेश्वर । बुधवार को ओंकारेश्वर मंदिर को जोडऩे वाला बना एक मात्र झूला पुल का सस्पेंडिंग तार टूटने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुल पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी। बताया जा रहा है कि तार के टूटने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन वक्त रहते इस हादसे को टाल दिया गया। रास्ता रोकने के बाद ब्रम्हेश्वर मंदिर से गौमुख घाट के उपर से निकलकर पुराने पुल पर होते हुए श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर पहुच रहे हैं।


 जानकारी के अनुसार बीते दिन बुधवार को अचानक हुए इस हादसे के समय पुल पर भीड़ थी। दो साल पहले ही किया गया था पुल का मेंटेनेंस। सिंहस्थ 2004 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये एनएचडीसी द्वारा 7 करोड़ रुपये की लागत से 235 मीटर लंबे ममलेश्वर सेतु (झूला पुल) का निर्माण किया गया था। सूचना मिलने पर मांधाता नायाब तहसीलदार उदय मंडलोई एवं थाना प्रभारी बलजीत सिंह सहित एनएचडीसी के कई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल से आने जाने वाले यात्रियों को रोक दिया। बताया जा रहा है सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा की कथा के चलते महाराष्ट्र प्रदेश के श्रद्धालुओं का ओंकारेश्वर में अधिक दबाव है, जिसके चलते झूला पुल पर तीर्थ यात्रियों का भारी भरकम दबाव होने से तार टूट कर गिर गया था।हांलाकि पुल पर कुल 170 सस्पेंडिंग तारों का सपोट हैं। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर अभी तक नहीं है।

Tags:    

Similar News