इस सप्ताह के आरम्भ की अनिश्चितता के बाद आप अपने कामकाज को व्यक्ति रूप दे सकेंगे। आर्थिक लाभ कमाने के नए माध्यम भी इस सप्ताह मध्य से प्राप्त हो सकेंगे जो जुलाई मास में निरन्तर मिलते रह सकते हैं। आनन्द मनोरंजन पर व्यय बढ़ेगा। गुरुवार, शुक्रवार यात्रा भ्रमण और खर्च बढ़ाने वाले रहेंगे। सोम, मंगल, बुध, शनिवार लाभ प्रसन्नता, सफलतादायक दिन है।