मोहाली बिल्डिंग हादसा: मलबे से अब तक मिले दो शव, बचाव कार्य अभी भी जारी; मकान मालिक पर FIR
Mohali Building Collapse : पंजाब। मोहाली के सोहाना इलाके में तीन मंजिला इमारत ढहने के मामले में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। प्रराम्भित जानकारी में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई थी लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक और मौत हो गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर राहत एंव बचाव कार्य किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे से अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक महिला है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पास बनी दूसरी बिल्डिंग की बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे इस बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह भरभराकर गिर गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरने वाली बिल्डिंग में जिम चल रहा था और घटना के समय वहां कई लोग मौजूद थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस प्रशासन की तरफ से भी बचाव कार्य चलाया जा रहा है। बचाव कार्य में मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और NDRF की टीमों के साथ भारतीय सेना के जवान भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में मोहाली बिल्डिंग के मालिकों परविंदर सिंह और गगन दीप सिंह के खिलाफ बीनएस की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात है। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।