मुरैना में बड़ा हादसा, बाइक से टकराकर पलटी कार, दो की मौत, एक गंभीर घायल
बाइक सवारों के नजदीक आते ही कार सवार का संतुलन बिगड़ गया। बाइक में कार द्वारा जोरदार टक्कर मारी, कार बाइक को घसीटती हुई 100 फुट तक ले गई।
मुरैना। तेज रफ्तार के कार ने दो शासकीय शिक्षकों का जीवन छींन लिया। तीसरे को गंभीर हालत में प्राथमिक चिकित्सा के बाद मुरैना जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। यह घटना थाना नगरा क्षेत्र की रजौधा चौकी के अन्तर्गत पोरसा अटेर रोड़ पर बुधवार दोपहर बाद हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके-ए-वारदात पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये। पोरसा तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत रजौधा में संचालित शासकीय सीएम राईज स्कूल में कृष्णबिहारी चौबे निवासी बमूर का पुरा कोंथर तहसील पोरसा, शिवकुमार तोमर निवासी जनकपुर पोरसा अतिथि शिक्षक तथा राजस्थान निवासी वीरबहादुर सिंह (दीनदयाल) वर्ग-2 के शिक्षक पद पर कार्यरत थे। बुधवार को विद्यालय में अध्ययन पश्चात बाइक पर सवार होकर शिक्षक पोरसा आ रहे थे। जैसे ही रामदीन की खोड गांव के सामने पहुंचे। पोरसा की ओर से एक कार तेज गति से रजौधा की ओर जा रहीं थी।
ऐसे हुआ हादसा -
बाइक सवारों के नजदीक आते ही कार सवार का संतुलन बिगड़ गया। बाइक में कार द्वारा जोरदार टक्कर मारी, कार बाइक को घसीटती हुई 100 फुट तक ले गई। सडक़ से निकलकर वाहन खेत में जा गिरे। दुर्घटना होते ही राहगीर मौके पर पहुंच गये। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ आई एम्बुलेंस को तीनों घायलों को पोरसा चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कृष्णबिहारी चौबे तथा वीरबहादुर उर्फ दीनदयाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल शिवकुमार तोमर को मुरैना जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए दाखिल किया गया।
पुलिस तलाश में जुटी -
दुर्घटना करने वाले कार चालक का अभी पता नहीं चला है। पुलिस कार चालक तथा मालिक का पता करने में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृत व घायल स्थानीय होने के कारण परिजनों व ग्रामीणों का समूह घटना स्थल के बाद पोरसा अस्पताल में पहुंच गये हैं। पुलिस दुर्घटना कारित करने वाले चालक व वाहन पर कार्यवाही कर रही है। हालांकि अभी पोरसा अस्पताल में तनाव बना हुआ है।