केंद्रीय मंत्री तोमर ने मुरैना चिकित्सालय का किया निरीक्षण , दिए निर्देश
मुरैना। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसोलेशन भवन सहित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अटेण्डरों ने बताया कि ऑक्सीजन का फ्लो बहुत कम निकल रहा है। इस पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि इंजीनियरों को बुलाकर ऑक्सीजन सयंत्र को दिखवाया जाए।
उन्होंने कहा है कि प्लांट में ऑक्सीजन फ्लो को शीघ्र सुधरवाया जाये। मरीजों को समय पर पलंग, दवाईयां मिलें। उन्होंने कहा कि कोविड मरीज को समुचित इलाज मुहैया कराना केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उधर, जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के पीछे 100 बिस्तर के लिये पीएम केयर फंड से एक ओर ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जायेगा। इसके लिये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि 100 बिस्तर वाले ऑक्सीजन प्लांट से नवीन भवन में सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई हो। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा सहित अन्य अधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित थे।