मुख्यमंत्री ने मुरैना में कृषि मेले का किया शुभारंभ, कहा- ये किसानों की आय दोगुनी करने का महायज्ञ

Update: 2022-11-11 10:28 GMT

मुरैना।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जो पहल है, उसके अंतर्गत मशीनों, टेक्नोलॉजी व आधुनिक पद्धतियों का उपयोग कर किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए, इस संबंध में किसान भाइयों को विशेषज्ञों की सलाह और मार्गदर्शन मिलेगा। इसलिए यह केवल कृषि मेला नहीं है, यह किसानों की आय दोगुनी करने का महायज्ञ है। 

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के सहयोग से राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा मुरैना में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कन्या पूजन व दीप प्रज्वलित कर इस तीन कृषि मेला सह-प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अमृत सरोवर, इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पॉलिसी का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पहले 7.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, जो अब 45 लाख हेक्टेयर में हो रही है, जिसे हम शीघ्र बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करने के लिए कार्य कर रहे हैं। सिंचाई की व्यवस्था सुचारू करने का हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं, ताकि उत्पादन बढ़े और किसानों की आय बढ़ सके। साथ ही उत्पादन की लागत को कम करने के लिए भाजपा की हमारी सरकार बैंकों के माध्यम से शून्य प्रतिशत पर किसानों को ऋण देने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि मैंने भी तय किया है कि मैं 5 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती जरूर करूंगा। मैं आप सब किसान भाइयों से अपील करना चाहता हूं कि आप भी कुछ हिस्से में प्राकृतिक खेती जरूर करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर का मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से अभिनंदन करते हुए कहा कि इस वर्ष गेहूं को 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि किसानों की आय दोगुनी करना है। मेरी आपसे प्रार्थना है कि इसको गंभीरता से लेकर आप चीजें समझने की कोशिश करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नहरों को पक्की कर मुरैना व भिंड जिले के अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने का काम किया। यहां 539 करोड़ रुपये की लागत की चेतीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना को मध्यप्रदेश की सरकार स्वीकृत कर रही है। हम श्योपुर जिले के लिए भी बड़ौदा का बाढ़ राहत नियंत्रण केंद्र, पातालगढ़ का बांध निर्माण, आपदा बांध की मरम्मत, पार्वती एक्वा डैम की मरम्मत भी कर रहे हैं। पिछले ढाई वर्ष में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत 2 लाख 12 हजार करोड़ रुपये मध्यप्रदेश के 80 लाख किसानों के खाते में डालने का काम प्रधानमंत्री जी व भाजपा की सरकार ने किया।

Tags:    

Similar News