कलेक्टर के अभिनंदनीय नवाचार पर मातहतों का खेला, अफसरों ने कलेक्टर फैलो योजना को बनाया मजाक

मोहनदत्त शर्मा

Update: 2023-08-10 01:00 GMT

विभाग का औचक निरीक्षण करते कलेक्टर संजय सिंह (फाइल फोटो)

श्योपुर। श्योपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोककल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं को जनोन्मुखी एवं जबाबदेह बनाने के लिए कलेक्टर संजय कुमार ने एक बेहतरीन नवाचार सुनिश्चित किया है।जिले की हर पंचायत में एक असंबद्ध व्यक्ति को कलेक्टर फेलो नियुक्त किया है।यह फैलो क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण की मैदानी रिपोर्टिंग सीधे कलेक्टर को करेगें।नवाचार बेशक अभिनंदनीय है लेकिन श्योपुर जिले में कलेक्टर के इस प्रयास को मातहत अफसरों ने ही बेदम कर दिया।क्योंकि जिन लोगों की निगेहबानी के लिए फैलो चुने गए है वे अधिकतर सरपंच,सचिव और रोजगार सहायकों के परिवारीजन, परिचित या सरपंचों के प्रतिनिधि सामिल हैं । ऐसे में सवाल उठता है कि अपने ही परिजनों की कमियां क्या ये फैलो कलेक्टर को बताने की ईमानदारी दिखा पायेंगे?

तथ्य यह कि जिले की सभी 236 ग्राम पंचायतो में तीसरी आंख के रूप में पारिवारीजनों को कलेक्टर फेलो नियुक्त कर दिया गया है। इन कलेक्टर फेलो की बैठक कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में 10 अगस्त को श्योपुर में एवं 12 अगस्त को विजयपुर में आयोजित की गई है। जनपद पंचायत श्योपुर अंतर्गत नियुक्त हुए कलेक्टर फेलो की बैठक निषादराज भवन में 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे से तथा कराहल विकासखण्ड के अंतर्गत नियुक्त कलेक्टर फेलो की बैठक 4 बजे से आयोजित होगी। जनपद पंचायत विजयपुर अंतर्गत नियुक्त कलेक्टर फेलो की बैठक जनपद पंचायत सभागार विजयपुर में 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे से रखी गई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस तरह से सदस्य नियुक्त किए गए है वह मैदानी अमले पर नजर कैसे रख पाएंगे।

यहां बने तीसरी आंख के पारिवारीजन सदस्य

श्योपुर : ग्राम पंचायत जैदा के सरपंच लाखन मीणा के पुत्र रामचरत मीणा, ददूनी में रोजगार सहायक रामलखन बैरवा के भाई तुलसीराम बैरवा, कुहांजापुर में उपसरपंच रेनू सेन, शंकरपुर में रोजगार सहायक रामदास आदिवासी के चचेरे भाई सुनील आदिवासी, मठेपुरा की सरपंच ललिता बाई के देवर रामभरत बैरागी, ज्वालापुर में सरपंच सरीला बानो के चचेरे देवर, रायपुरा में सरपंच रामलेखा बाई के देवर मांगीलाल मीणा, महाराजपुरा में सरपंच योगेश मीणा के भाई धर्मराज मीणा, बागल्दा में सरपंच इसरत के भाई मो. साबिर, रतोदन पंचायत में ठेकेदारी करने वाला रविन्द्र बैरवा को सदस्य बनाया गया है।

विजयपुर : बड़ागांव पंचायत के सरपंच रेखा जाटव के पति माखनलाल जाटव जिनके खिलाफ फर्जी पट्टे कराने का प्रकरण चल रहा है। घूंघस पंचायत की सरपंच बेजंति रावत का पुत्र बंटी रावत, नदीगांव की सरपंच दुलारी जाटव के पुत्र सियाराम जाटव, हीरापुरा की सरपंच श्रीबाई रावत के पुत्र जगराम रावत, रिझेंटा के सरपंच महेश मल्हा का चचेरा भाई दुल्ली मल्हा, सुमरेरा की सरपंच सरोज रावत के पुत्र विजय सिंह, किन्नपुरा की सरपंच लाली बाई रावत के देवर नंदलाल मीणा, अर्रौद के सरपंच राजेश गोयल के भाई अरविंद गोयल को आदि को सदस्य बनाया गया है।

कराहल : गोठरा के सरपंच वीरेन्द्र कुमार आदिवासी का दामाद राजाराम आदिवासी, खिरखिरी में सरपंच प्रतिनिधि का पुत्र प्रवीण धाकड़ को सदस्य बनाया गया है। ढेंगेदा सरपंच रबूदीबाई आदिवासी के रिश्ते में भतीजे, झरेर में सरपंच रामचंद्र आदिवासी के भांजे सायब आदिवासी, लुहारी की सरपंच गायत्री आदिवासी के देवर किशन आदिवासी सहित परिचित या सरपंच प्रतिनिधयों को सदस्य बनाया गया है।

कराहल जनपद पंचायत से इन्हें बनाया

कराहल से यादवेन्द्र मुदगल, मेहरवानी से नितिन राजावत, रानीपुरा से नोशाद खान, पनवाड़ा से संतोष यादव, सेंसईपुरा से राजकुमार गुर्जर, कटीला से सुखम यादव, टिकटोली से रामवरन गुर्जर, बॉसेड़ से हाकिम सिंह यादव, मोरावन से वीरेन्द्र गुर्जर, बुढ़ेरा से खेमराज आदिवासी, गढला से मोनू पटेलिया, चितारा से मानसिंह पटेलिया, डोब से गज्जू गुर्जर, बरगवां से तोलसिंह पटेलिया, लहरोनी से भरत सिकरवार, लुहारी से किशन आदिवासी, पर्तवाड़ा से सतेन्द्र सिंह चौहान, गोठरा से राजाराम, जाखदा से रामचरण जाटव, सिलपुरी से चंद्र कुमार प्रजापति, मदनपुर से राधेश्याम भिलाला, बाढ़ से दरबार यादव, निमानियां से रूपसिंह, करियादेह से घनश्याम यादव, चकरामपुरा से लालाराम जाटव, खिरखिरी से प्रवीण धाकड़, बगवाज से विष्णु पाराशर, भेलाभीमलत से सूरज आदिवासी, ढेंगदा से बंटी आदिवासी, फतेहपुर से अक्षय गुर्जर, हीरापुर से कैलाश बैरवा, झरेर से सायब आदिवासी, कलारना से रामकुमार आदिवासी, कलमी ककरधा से गंगाराम आदिवासी, मयापुर से मनीष, सेमल्दा हवेली से नरेश, सलमान्या से हीरा बंजारा, सरजूपुरा से बृजराज, बंधाली से सोनू गुर्जर, कैलोर से रामजीलाल, आवदा से पंकज, मालीपुरा से सत्यनारायण, बावड़ीचापा से इसावर आदिवासी, बर्धाखुर्द से राजू, बुखारी से बनवारी जाटव, सुबकरा से गिर्राज आदिवासी, गोरस से वीरेन्द्र गुर्जर, पिपरानी से रघुनाथ गुर्जर, रीछी से अरूण प्रताप, पहेला से सितम्बर सिंह, झिरन्या से उत्तम सिंह, सूंसवाड़ा से परमेश्वर बैरागी।

जनपद पंचायत श्योपुर से यह है कलेक्टर फेलो

उदोतपुरा से विष्णु मीणा, अडवाड से सुरेन्द्र, अजापुरा से रामप्रसाद, अलापुरा से महावीर बैरवा, आमल्दा से देवीराम बैरवा, आसीदा से दिनेश मीणा, बडोदाराम से मोनू, बगडुआ से हरीओम मीणा, बागल्दा से मोहम्मद साबिर, बगदिया से हेमन्त सिंह जादौन, बहरावदा से योगेश मीणा, बाजरली से धर्मराज प्रजापति, बनवाडा से उमेश सिंह, बर्धाबुजुर्ग से रामलाल बैरवा, बासोंद से राधेश्याम मीणा, बेहड़ावद से रामअवतार गुर्जर, भिलवाडिया से रामरेश मीणा, बिजरपुर से चेतराम सुमन, बोरदादेव से प्रमोद मीणा, चकबमूल्या से रूकमल बैरवा, छोटाखेडा से ज्ञानसिंह मीणा, ददूनी से तुलसीराम बैरवा, दलारनांकलां से रामलखन, दांतरदाकलां से अमर सिंह मीणा, धीरोली से नरेन्द्र कुमार बैरवा, ढोढर से जयप्रकाश गुप्ता, ढोंढपुर से रामअवतार बैरवा, ढोटी से नरोत्तम मीणा, दुबड़ी से रामभरत, फिलोजपुरा से कमल धाकड़, गलमान्या से महावीर मीणा, गुहेड़ा से रामअवतार मीणा, गुरूनावदा से बन्टी बंजारा, हलगांवडाबुजुर्ग से बिमल बैरवा, हलगांवडाखुर्द से मुकेश, हांसिलपुर से रघुवीर, हिरनीखेडा से विष्णु मीणा, इन्द्रपुरा से गिर्राज मीणा, जैदा से रामचरत मीणा, जैनी से सुनील आदिवासी, जलालपुरा से मुनेष, जानपुरा से लक्ष्मण कुशवाह, जवासा से गिर्राज सेन, जावदेश्वर से शिवचरण मीणा, ज्वालापुर से सद्दाम हुसैन, कनापुर से इदरीश शेक, कंवरसली से सतवीर मेहरा, काशीपुर से पवन कुमार, खिरखिरी से लालाराम माली, कुडायथा से शिवशंकर नागर, कुहांजापुर से रेनू सेन, कुंडहवेली से विमल कुमार बैष्णव, लाडपुरा से रामभरत मीणा, लहचौडा से पवन कुमार प्रजापति, ललितपुरा से रामचरण, लूंड से रमशंकर मीणा, लुहाड से कैलाश मीणा, महाराजपुरा से धर्मराज मीणा, माखनाखेडली से रामप्रसाद गुर्जर, मकडावदा से दिलखुश प्रजापति, मानपुर से महेश कुमार माहौर, मेखड़ाहेडी से धर्मेन्द्र मीणा, मेवाड़ा से महावीर मीणा, मठेपुरा से रामभरत बैरागी, नागरगांवडा से सुमेर बैरवा, नागदा से राकेश मीणा, नगदी से सुरेन्द्र मीणा, ननावद से सत्यनारायण मीणा, नंदापुर से मोनू आर्य, नारायणपुरा से सत्यनारायण, नयागांव से अशोक जाटव, पच्चीपुरा से गिर्राज बैष्णव, पाण्डोला से दोलतराम सुमन, पाण्डोली से पहलवान बैरवा, पानडी से ब्रहमानंद मीणा, पनवाड से सोनूलाल केवट, प्रेमपुरा से महावीर मीणा, प्रेमसर से राकेश मीणा, राडेप से गणेश मेहरा, राधापुरा से प्रमोद धाकड़, रायपुरा से मांगीलाल मीणा, रामगांवडी से चेतनलाल माझी, रतोधन से रविन्द्र बैरवा, सेमल्दा से रामराज सुमन, सेवापुर से रामराज सुमन, शंकरपुर से सुनील आदिवासी, सिरसोद से जगदीश बंजारा, सोंईकलां से धर्मेन्द्र मीणा, सौठवा से बबलु सुमन, तलावदा से महावीर मीणा, तलावडा से जितेन्द्र जाट, नयागांव तैखण्ड से गिरधारी, तिल्लीपुर से विजय अमृत बैरवा, तुलसेफ से जयराम मीणा, उतनवाड से विवेक नागर, बगदरी से सोहनलाल।

विजयपुर में यह है कलेक्टर फेलो

अगरा से अमरसिंह, चेंटीखेड़ा से जितेन्द्र, देवरी से धारा आदिवासी, धोरेरा से सुनील, डोंडरीकलां से जंडेल सिंह, डोंडरीखुर्द से जंडेल सिंह, कदवई से रामदिन धाकड़, किशनपुरा से वल्ल्भ, मगरदा से दीपू धाकड़, पिपरवास से पत्तम धाकड़, उमरीकलां से दलवीर गुर्जर, बड़ागांव से माखन जाटव, वीरपुर से रुपसिंह, दीर्मछा से ​दिमान सिंह, घूंघस से बंटी रावत, गोहर से रविन्द्र पाल सिंह, जाखेर से कुलदीप रावत, नदी गांव से सियाराम जाटव, नितनवास से विष्णु केवट, पांचो से रामचरण जाटव, श्यारदा से दीवान रावत, सिमरई से सतेन्द्र यादव, बुढ़ेरा से अभय सिंह धाकड़, पेचाई से मंगल सिंह धाकड़, नहरखेड़ा से अशोक सिंह, सारंगपुर से सुग्रीव बघेले, देवरी से रामनिवास यादव, चिमलवानी भीमसेन धाकड़, बड़ौदाकलां से अजय सिंह, गसवानी से दुर्गेश तिवारी, कींजरी से लक्ष्मण सिंह, फरारा से मोहन धाकड़, सहसराम से रामबरन यादव, खुरजान से अनुप यादव, गोहटा से पदम रावत, बरदुला जितेन्द्र रावत, दौर्द रामनिवास रावत, काठौन सुनील जादौन, बिचपुरी से दिलीप सिंह जादौन, बराकलां से अनार सिंह रावत, गोहर से रामअवतार कुशवाह, सुनवई से संतोष कुशवाह, मेवरा से दीपेन्द्र बैरागी, पचनया से रामसिंह कुशवाह, गुहाडी वकील जाटव, अर्रोदरी से पुरषोत्तम रावत, बरौली से राकेश मीणा धोरीबावड़ी से भगवती रावत, हीरापुरा से जगराम रावत, जर्मुेदी से राजेश कुशवाह, निमच से दिलीप ​जाटव, पाराष्ठा से शिवलाल बंजारा, रघुनाथपुर देवीशंकर शर्मा, रिझेंटा से दुल्ली, श्यामपुर से रवि पचौरी, सुमरेरा विजय सिंह, पुरा से विष्णुशंकर शर्मा, किन्नपुरा से नंदलाल, खेरोदाकलां से मोहनलाल, सुठारा से दर्शन सिध, बलावनी से राजेन्द्र रेवारी, टर्राखुर्द से धर्मेन्द्र, मोरेका से नरेश रावत, दांतेटी से रामकुमार रावत, धनायचा से माखन, टर्राकलां से रामलखन आदिवासी, सिरोनी से प्रदीप रावत, ओछा से दिनेश रावत, सुखवास से श्रीनिवास माली, दाउदपुरा से श्रीनिवास गुर्जर, गोपालपुरा से राजेन्द्र कुशवाह, लक्ष्मणपुरा से आमिर खान, आरोदा से रामवीर प्रजापति, मेदावली से गजेन्द्र यादव, अरोद से अरविंद गोयल, बैनीपुरा से दिवाईलाल धाकड़, दामिनी से धर्मेन्द्र धाकड़, पार्वतीबड़ौदा से लोकेन्द्र कुशवाह, बांरोद से मुनेश रावत, गढ़ी से जीवेश राजावत, गोहरा विष्णु धाकड़, हुल्लपुर से मिंटू शर्मा, इकलौद से सतीश शर्मा, खितरपाल से वासुदेव कुशवाह, लाडपुरा से श्रीनिवास त्यागी, मढ़ा से शिवसिंह कुशवाह, धनावद से महेन्द्र यादव, उपचा से कुलदीप।

Tags:    

Similar News