मुरैना में माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही, 1 हजार ट्रॉली रेत नष्ट की

Update: 2021-06-29 07:52 GMT

नईदिल्ली। मुरैना में रेत माफियाओं पर पुलिस और प्रशासन लगातार शिकंजा कसने का काम कर रहा है। आज मंगलवार को राजस्व विभाग एवं पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए  देवगढ़ थाना क्षेत्र से भरी मात्रा में रेत जब्त किया है।  

Full View

जानकारी के अनुसार, वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढ़ेर को सूचना मिली थी की माफियाओं ने देवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुढा चम्बल में 1 हजार से ज्यादा ट्रॉली रेत अवैध रूप से जमा कर रखा है। इस सूचना पर वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढेर, जौरा एसडीएम सुरेश वरहादिया, जौरा एसडीओपी मानवेन्द्र सिंह कुशवाह सहित तीनो थाने के थाना प्रभारी, जौरा तहसीलदार कल्पना शर्मा, राजस्व व पुलिस लाइन बल , चिन्नाौनी , देवगढ़, बागचीनी , सरायछोला के पुलिस स्टाफ के साथ सुबह गुड़ा चम्बल में पहुंच कर माफ़ियायों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी।

बताया जा रहा है की गांव की सीमा के बाहर ही अवैध रेत का रखा हुआ था। जिसे से जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला नष्ट कर दिया गया। वन विभाग, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने आज सुबह 4 बजे छापा मारकर जब्त कर लिया। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News