MP News: बिना सूचना के थाना छोड़कर घूम रहे थे टीआई, मुरैना एसपी ने कर दिया सस्पेंड

Update: 2024-11-27 09:09 GMT

बिना सूचना के थाना छोड़कर घूम रहे थे टीआई, मुरैना एसपी ने कर दिया सस्पेंड

MP News : मध्यप्रदेश। बिना सूचना के थाना छोड़कर घूम रहे थे टीआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी रिठौरा निरी जितेन्द्र दौहरे के खिलाफ मुरैना एसपी ने यह एक्शन लिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि, पूर्व में सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो बिना कोई भी थाना प्रभारी अपने थाना मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा इसके बावजूद टीआई थाने में मौजूद नहीं थे।

जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर 2024 को शाम लगभग 8 बजे थाना प्रभारी रिठौरा निरी जितेन्द्र दौहरे की उपस्थिति थाना मुख्यालय में न होकर दीगर जिले में पायी गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा न तो किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया और न ही कोई अनुमति ली गयी। थाने से बिना अनुमति गैरहाजिर पाए जाने पर टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है।

जितेन्द्र दौहरे पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप के साथ - साथ कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के भी आरोप हैं। आदेश में कहा गया है कि, अनुशासनहीनता के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अव‌धि में निरीक्षक का मुख्यालय रक्षित केन्द्र मुरैना रहेगा और यह पुलिस लाईन मुरैना की प्रत्येक गणना में उपस्थित रहेंगे। इसे सुनिश्चित करना रक्षित निरीक्षक मुरैना की व्यक्तिगत जबाबदारी रहेगी। निलंबित कर्मचारी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। थाने से अनुपस्थित होने पर टीआई का निलंबन मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में पदस्थ उन तमाम पुलिसकर्मियों के लिए सबक है जो अपनी ड्यूटी के समय कहीं और रहते हैं।


Tags:    

Similar News