मुरैना में हाईटेंशन लाइन से टकराया डंपर, करंट लगने से झुलसे ड्राइवर-हेल्पर
मुरैना। कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर खाली करने गये नगर निगम के डंपर का पिछला हिस्सा सोमवार दोपहर ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इसके बाद डंपर में आग लग गई और ड्राइवर तथा हेल्पर करंट से गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हेल्पर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना शहर के कचरे को फेंकने के लिए मुख्य ट्रेंचिंग ग्राउण्ड निवी में बना है, इसके अलावा नगर निगम के वाहन छौंदा पुल के पास एवं सैय्यद नहर किनारे भी कचरे को फेंकते है। रविवार की दोपहर 1 बजे कचरे से भरे डंपर क्रमांक एमपी 06 जीए 1017 को ड्राइवर सुनील पुत्र मुरारी शाक्य व हेल्पर गब्बर पुत्र बंशीलाल खरे सैय्यद नहर के पास खाली करने गए थे।
डंपर को खाली करने के लिए जैसे ही गब्बर ने बेक गियर डालना चाहा, तो गलती से हाइड्रोलिक का लीवर खिंच गया और डंपर का पिछला हिस्सा ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इसके बाद डंपर में करंट दौड़ गया और धमाके की आवाज के साथ आग लग गई। डंपर की ड्राइविंग सीट पर बैठा 46 वर्षीय गब्बर खरे बुरी तरह झुलस गया। उसके हाथ-पांवों की चमड़ी जलकर उतर गई। हेल्पर को बचाने के फेर में ड्राइवर सुनील शाक्य भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही झुलसे हुए ड्राइवर ने हेल्पर को बाहर निकाल लिया था। बिजली कंपनी ने हाईटेंशन लाइन की बिजली सप्लाई बंद कर दी, लेकिन तब तक डंपर में आग लगना शुरू हो गया था।
टायरों में लगी आग की चपेट में डीजल टैंक भी आ गया और जैसे ही धमाके के साथ डीजल टैंक फटा तो आग और विकराल हो गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां निगम सभापति राजा डण्डोतिया व निगम आयुक्त संजीव जैन पहुंच गए। डाक्टरों ने हेल्पर गब्बर की हालत नाजुक बताई, इसलिए उसे तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया गया।