Morena Accident : हाईवे पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत
धौलपुर में कार्यक्रम मे शामिल होकर कार से वापिस लौट रहे थे
मुरैना/वेबडेस्क। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार मे सवार दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। हादसा धौलपुर हाइवे स्थित गंगापुर हुनमान मंदिर के पास हुआ है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि सोमवार देर रात चोर का पुरा गांव स्थित बौद्ध मठ के बौद्ध भिक्षु भदंत भन्ते घम्म ज्योति तथा उनके साथ भदंत शद्धातिस्स धेरो सहित एक अन्य कार से धौलपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर तीनों कार से लौट रहे थे। उनकी कार जैसे ही नेशनल हाईवे 44 स्थित गंगा हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तभी पीछे से किसी ट्रक ने टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दोनों बौद्ध भिक्षुओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने जब सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बूलेंस बुलाकर दोनों बौद्ध भिक्षुओं के शवों को डेड हाउस पहुंचाया तथा घायल को ग्वालियर रैफर कर दिया। इस दुर्घटना में उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
सिर की चोट बनी मौत का कारण
हादसे में दोनों बौद्ध भिक्षुओं के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। उनके सिर में चोटों के निशान पाए गए हैं तथा सिर में अन्दरुनी चोटें हैं जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।बौद्ध भिक्षुओं का पोस्टमार्टम के बाद चोरपुरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भारी भीड़ जुटी
बौद्ध भिक्षुओं के निधन की खबर पर अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिन लोगों को हादसे की खबर मिल रही थी वह मौके पर पहुंच रहे थे।इस संबंध में सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि बौद्ध भिक्षु धौलपुर से कार मे सवार होकर लोट रहे थे। रास्ते मे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। हादसे मे दो बोद्ध भिछुओं की मौत हो गई है। तीसरे घायल थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।