रायपुर नगर निगम बजट 2025: राजधानी में बनेंगे वर्किंग विमेंस हॉस्‍टल और रेस्‍ट रूम , महौपार मीनल चौबे ने पेश किया पहला बजट

Update: 2025-03-28 09:57 GMT
राजधानी में बनेंगे वर्किंग विमेंस हॉस्‍टल और रेस्‍ट रूम , महौपार मीनल चौबे ने पेश किया पहला बजट
  • whatsapp icon

Raipur Municipal Corporation Budget 2025 : छत्तीसगढ़।  रायपुर नगर निगम का बजट आज महापौर मीनल चौबे द्वारा पेश किया गया। इस वर्ष का बजट 15 सौ 29 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपये का है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है। महापौर चौबे ने सदन में बजट अभिभाषण पढ़ते हुए कहा, हमने बनाया, हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग का निखारेंगे।

रायपुर महापौर मीनल चौबे ने इस बजट को वित्त मंत्री ओपी चौधरी से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि हमने बजट में जो भी प्रावधान किया है, उसे एक वर्ष में पूरा करने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर निगम में नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने बजट की निंदा की है।

वहीँ, 400 करोड़ की कटौती को लेकर महापौर मीनल चौबे ने कहा कि वास्तविकता का बजट है, हम जितना अनुमान लगाया है, उसके मुताबिक ही बजट लाए हैं, ताकि खर्च भी हम कर सके और विकास भी हो।

छात्रों के लिए लाइब्रेरी 

मीनल चौबे ने बजट में महिलाओं के लिए विशेष व्‍यवस्‍थाएं की हैं। उन्होंने कहा कि, शहर में तीन स्‍थानों पर विमेंस हॉस्‍टल बनाए जाएंगे जहां महिला वर्कर रह सकेंगी। इसके अलावा विमेंस रेस्ट रूम तैयार होंगे। जिसमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम भी तैयार किए जाएंगे। बच्चों को खेलने के लिए अलग से प्‍ले जोन तैयार किए जाएंगे और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए लाइब्रेरी बनाने का ऐलान किया है।

महापौर ने इस बजट को रायपुर के लिए फायदे वाला बताया। इस बजट में सभी वर्ग का ध्‍यान रखा है। वहीं उन्‍होंने कहा बेटी बेबस नहीं, शहर की तकदीर गढ़ रही है। पिछले कार्यकाल में कांग्रेस मेयर ने कुछ काम नहीं किया। उन्‍होंने रायपुर की जनता को सिर्फ सपने दिखाए।

रायपुर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्‍ती की जाएगी। इसके लिए सर्विलांस कैमरे लगेंगे। इसको लेकर बजट में 20 लाख का प्रावधान किया गया है।

फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले स्‍ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी।

रायपुर नगर निगम के बजट में जल आवर्धन के लिए विशेष योजना है। MLD अतिरिक्त STP निर्माण निमोरा में 122.24 करोड़ का प्रस्तावित है।

206 MLD STP ट्रीटेड वाटर का औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाएगा उपयोग। जोनों में 189 करोड़ 93 लाख 69 हजार खर्च किए जाएंगे।

आवास के लिए 45 करोड़, अमृत मिशन के लिए 5 करोड़ किए जाएंगे खर्च,

नगर विकास/मार्ग चौड़ीकरण में खर्च किए जाएंगे 120 करोड़ रुपए खर्च,

पार्षद अनुशंसा के लिए 4 करोड़ 78 लाख का बजट

पीएम ई-बस सेवा योजना के संचालन के लिए 2025-26 में जरवाय के 2.02 हेक्टेयर आबंटित भूमि पर 14.33 करोड़ की लागत से बस डिपो का किया जाएगा निर्माण।

12.27 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण पूरा कर बस रूट का होगा सर्वे।


Tags:    

Similar News