सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एक्शन: सफाई में लापरवाही पर सैनिटेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिटमपुरा में सफाई व्यवस्था की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कड़ा कदम उठाया है।;

Update: 2025-03-26 17:26 GMT
सफाई में लापरवाही पर सैनिटेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड
  • whatsapp icon

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिटमपुरा में सफाई व्यवस्था की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सफाई में अनियमितताएं पाए जाने पर वार्ड-57 के सैनिटेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा, वार्ड-55 के एडिशनल सैनिटरी इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है l

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को पीतमपुरा और केशव पुरम जोन का दौरा किया, जहां उन्होंने सफाई और नालों की डी-सील्टिंग के कार्यों की जांच की। इस दौरान उन्हें 4 फीट चौड़े नाले की सफाई अधूरी मिली, जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रेखा गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक स्थानों से अवैध पोस्टर और बैनर हटाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए जनता और प्रशासन दोनों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने जनता से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

विकास कार्यों का उद्घाटन

निरीक्षण के अलावा, सीएम रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा के विभिन्न इलाकों में पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया। इसमें एसडी (सी) ब्लॉक, आरयू ब्लॉक, एचपी ब्लॉक, एमयू ब्लॉक, एलपी ब्लॉक और जी एंड जेयू ब्लॉक में हुए निर्माण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों में गलियों, सीवेज लाइन, नालियों और सिक्योरिटी गेट का निर्माण किया गया है।

एलपी ब्लॉक में गोपाल मंदिर मार्ग और सिटी पार्क होटल के सामने 36 लाख रुपये की लागत से नालियों का निर्माण किया गया, जबकि आरयू ब्लॉक में 12.86 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम में सुधार कार्य संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर सुविधाएं देना है और सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही को सख्ती से रोका जाएगा।

Tags:    

Similar News