Minority Atrocities: लोकसभा में पाकिस्तान का जिक्र, विदेश मंत्री बोले अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर भारत की बारीक नजर

लोकसभा में पाकिस्तान का जिक्र, विदेश मंत्री बोले अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर भारत की बारीक नजर
नई दिल्ली। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर भारत बारीक नजर बनाए हुए हैं। यह बात लोकसभा में विदेश मंत्री इस जयशंकर ने दिया है। लोकसभा में प्रश्नकाल (Question Hour in Lok Sabha) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सवाल किया गया था।
'पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध और अत्याचार' पर एक सवाल का जवाब देते हुए, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) ने कहा, "हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले व्यवहार पर बहुत बारीकी से नज़र रखते हैं। फरवरी (2025) में हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार के 10 मामले और सिख समुदाय से जुड़ी तीन घटनाएँ हुईं। अहमदिया समुदाय से जुड़े दो मामले और ईसाई समुदाय से जुड़ा एक मामला था।"
"हम इन मामलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते हैं। UNHRC में हमारे प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां "मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का व्यवस्थित हनन राज्य की नीतियाँ हैं, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत आतंकवादियों को पनाह देती हैं।"