Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़, 2025 की पहली भस्म आरती में हुआ भव्य श्रंगार

Update: 2025-01-01 03:06 GMT

Crowd of Devotees Gathered in Mahakal on New Year : उज्जैन। नए वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ ही बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। विशेष रूप से भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं, और नए साल के पहले दिन यह संख्या और भी ज्यादा हो जाती है। आज बाबा महाकाल का आकर्षक और अलौकिक श्रंगार किया गया है।

2025 की पहली भस्म आरती में धूम

नए साल के पहले दिन बुधवार तड़के सुबह 4 बजे बाबा महाकाल के मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद भगवान महाकाल को जल से स्नान कराकर विशेष पूजा अर्चना की गई। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग चुका था। जैसे ही बाबा के दर्शन हुए भक्त जय श्री महाकाल के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके बाद पंडितों और पुजारियों ने बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक कर उनका भव्य श्रृंगार किया। इस अलौकिक श्रंगार को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।  

महाकाल का भांग का दिव्य श्रृंगार

बाबा महाकाल को विशेष रूप से उज्जैन के राजा के रूप में पूजा जाता है, और रोजाना उनका श्रंगार अलग-अलग रूप में किया जाता है। नए साल के पहले दिन भी महाकाल को कपूर आरती कर भोग अर्पित किया गया। भगवान को भांग का श्रंगार, चांदी के बेलपत्र से तिलक, और आभूषण से सजाया गया। इसके बाद बाबा महाकाल को रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों की माला अर्पित की गई।

नए साल पर महाकाल में लाखों श्रद्धालु

नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को महाकाल के दर्शन करने के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। मंदिर प्रशासन ने पहले ही इसके लिए पूरी तैयारी कर ली थी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। भस्म आरती से लेकर दर्शन तक बाबा महाकाल के मंदिर में भक्तों का अनवरत आना-जाना जारी रहा और सब जगह जय श्री महाकाल के जयकारे गूंजते रहे।  

Tags:    

Similar News